अगले 15 महीनों में इन 6 फिल्मों में दिखेंगे अक्षय कुमार, दो दिवाली तो एक क्रिसमस पर होगी रिलीज

Published : Sep 09, 2019, 06:11 PM ISTUpdated : Sep 09, 2019, 06:21 PM IST

मुंबई। अक्षय कुमार 52 साल के हो चुके हैं, लेकिन इस उम्र में भी काम को लेकर उनका जुनून किसी 25-30 साल के यंग एक्टर्स से भी ज्यादा है। यही वजह है कि अक्षय बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में देते हैं। 2019 में अक्षय ने अब तक 'केसरी' और 'मंगल मिशन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। वहीं आगे की बात करें तो अब से लेकर 2020 तक करीब 16 महीनों में अक्षय कुमार 6 बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इनमें 'हाउसफुल 4' से लेकर 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्में शामिल हैं।

PREV
16
अगले 15 महीनों में इन 6 फिल्मों में दिखेंगे अक्षय कुमार, दो दिवाली तो एक क्रिसमस पर होगी रिलीज
हाउसफुल 4 में अक्षय और कृति सेनन के अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े भी काम कर रहे हैं।
26
गुड न्यूज में अक्षय और करीना के अलावा कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने भी काम किया है।
36
सूर्यवंशी के डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं। रोहित ने फिल्म 'सिम्बा' में भी सूर्यवंशी की एक झलक दिखलाई थी।
46
डायरेक्टर राघव लॉरेंस की यह फिल्म हॉरर कॉमेडी है। फिल्म के प्रोड्यूसर खुद अक्षय कुमार हैं।
56
अक्षय कुमार की यह पीरियोडिक ड्रामा फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं। इसमें अक्षय के अलावा संजय दत्त और अमित साध भी नजर आएंगे।
66
यह 2014 में आई फिल्म 'वीरम' का रीमेक है। फिल्म के डायरेक्टर फरहाद समजी, जबकि राइटर अतुल कुलकर्णी हैं।

Recommended Stories