Published : Mar 13, 2020, 02:15 PM ISTUpdated : Mar 20, 2020, 10:28 AM IST
मुंबई. अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना फिल्मों से दूर सोशल वर्क और बुक राइटिंग में बिजी रहती है। ट्विंकल एक बेहतरीन राइटर है और कई मुद्दों पर अपनी बात रखने में पीछे नहीं रहती है। और इसी वजह ट्विंकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं, ऐसे में एक बार फिर ट्विंकल सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह उनका एक वायरल वीडियो है। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी जो 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी अब कोरोना के चलते अगली डेट को रिलीज होगी। वहीं, अक्षय की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बम, हेरा फेरी 3, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और अतरंगी रे हैं।
इस वीडियो में ट्विंकल कागज के टुकड़े से अपना चेहरा छुपाती नजर आ रही है। उनका ये वीडियो देखकर फैन्स तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।
26
ट्विंकल को इस हालत में देखकर सोशल मीडिया पर लोग खूब कमेंट्स करते हुए सवाल पूछ रहे हैं। एक ने पूछा लिया क्या ट्विकंल ने मेकअप नहीं किया है।
36
फैंस के इन सवालों का जवाब खुद ट्विंकल ने ही सोशल मीडिया पर दिया है। ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा, 'मैं कुछ नया करने के लिए अपनी आईब्रो बढ़ा रही हूं… एक बड़े खुलासे का इंतजार करें'।
46
बता दें कि जहां अक्षय फिल्मों में अभी भी बिजी है वहीं, ट्विंकल फिल्मों को अलविदा कह चुकी है। ट्विंकल ने सलमान, शाहरुख और आमिर से लेकर गोविंदा जैसे कई सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर की है।
56
ट्विंकल आखिरी बार 2001 में आई फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा में नजर आई थीं। वे पति की कुछ फिल्मों की को-प्रोड्यूजर भी रही है।
66
अक्षय और ट्विंकल ने 2001 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे बेटाआरव और बेटी नितारा हैं।