किसी ने कहा कुत्ते पीछे पड़ जाएंगे तो कोई बोला पागला आंटी, अक्षय कुमार की पत्नी की हरकत देख घूमा माथा

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आज यानी 29 दिसंबर को 48 साल की हो गई है। पत्नी के जन्मदिन के मौके पर अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ट्विंकल अजीबोगरीब डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर कर अक्षय ने लिखा- आप जबकि दूसरे दिन मेरे लाइव प्रदर्शन को याद करने के लिए खुश हो सकते हैं, मुझे खुशी है कि मैं हर दिन आपको और आपके पागलपन को देखता हूं, लेकिन जितना मैं तुमसे प्यार करता हूं, मुझे सच में लगता है कि तुम्हें गाना बंद कर देना चाहिए, हैप्पी बर्थडे टीना। अक्षय द्वारा शेयर पत्नी का वीडियो देख लोगों का माथा घुम गया है और ट्विंकल को देख कमेंट्स कर रहे हैं। एक बोला- कुत्ते पीछे पड़ जाएंगे तो एक अन्य ने लिखा- आंटी पगला गई हैं का। नीचे पढ़ें अक्षय कुमार की पत्नी की हरकतों को देख लोगों ने कैसे लिए मजे और कैसे-कैसे कमेंट्स किए...

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2022 1:47 PM / Updated: Dec 29 2022, 02:22 PM IST
17
किसी ने कहा कुत्ते पीछे पड़ जाएंगे तो कोई बोला पागला आंटी, अक्षय कुमार की पत्नी की हरकत देख घूमा माथा

ट्विंकल खन्ना की हरकतों को देख एक ने लिखा- यह बड़े लोग पागल बनने की एक्टिंग क्यों करते हैं। एक अन्य ने लिखा- अक्षय पाजी बाकी सब तो ठीक है बस ड्रेस थोड़ी अजीब है। हमारे गांव में अगर ये पहनकर मैडम चली जाए तो कुत्ते पीछे लग जाएंगे। 

27

एक शख्स ने अक्षय कुमार के मजे लेते हुए लिखा- हमारे घर के पास एक बाबा है जो ऐसी आत्माओं का इलाज करते हैं, अगर आपको करवाना है तो प्लीज मुझे कांटेक्ट कीजिए। एक सवाल करते हुए पूछा- ये ट्विंकल खन्ना है या रवीना टंडन। 

37

इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। एक बोला- कोई तो रोक लो आंटी जी को। एक बोला- ठंड का असर है दिमाग पर। एक ने सलाह देते हुए लिखा- ऐसे ही दौरा पड़ता है एक मारके आप ठीक कर सकते हो।

47

एक ने लिखा- इसे देखने से पहले मुझे लगा कि यह एक समझदार महिला हैं। एक अन्य ने लिखा- दोस्तों लग रहा है इसे मिर्गी का दौरा पड़ा है। एक बोला- पैसे काट इसकी ओवर एक्टिंग के। 

57

आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना का फिल्मी करियर खास नहीं रहा। उन्होंने बॉबी देओल के साथ फिल्म बरसात से डेब्यू किया था। यह फिल्म उनकी हिट रही थी, लेकिन बाद वह सफल फिल्में नहीं दे पाई। 

67

ट्विंकल खन्ना की अक्षय कुमार के साथ पहली मुलाकात फिल्म टरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान हुई थी। शूटिंग करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। और एक दिन अक्षय ने ट्विंकल को शादी के प्रपोज कर दिया था। 

77

सालभर लिव-इन में रहने के बाद कपल ने शादी की थी। 2002 में ट्विंकल ने बेटे आरव को जन्म दिया था। वहीं, बेटी नितारा का 2012 में पैदा हुई थी। ट्विंकल लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं।

 

ये भी पढ़ें
जितने बजट में बन जाए FLOP अक्षय-आमिर-सलमान की 5-5 फिल्में, उतना इस मूवी ने 12 दिन में कमा डाले

भूत बंगले की वजह से अक्षय कुमार के ससुर ने दी थी 15 HIT फिल्में, फिर इनके कारण बिगड़ा था करियर ग्राफ

FIR का एक्टर ही नहीं ये 7 सेलेब्स भी हुए आर्थिक तंगी का शिकार, 2 की हालत जान उड़ जाएंगे होश

आखिर क्यों KGF 2-Kantara से भी बड़ी होगी FLOP प्रभास की ये फिल्म, जानें क्या है मेकर्स का माइंड गेम

XXX Star आभा पॉल ने की गंदी हरकत, SEXY बिकिनी में करवाया फोटोशूट, हैरान फैन्स ने कही ऐसी बातें

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos