आलिया के शादी के जोड़े की बात करें तो सब्यसाची ने उनकी साड़ी और दुपट्टे को डिजाइन किया था। अपने आउटफिट से लेकर कलीरे तक में अदाकारा ने अपनी फेवरेट चीजों को डिजाइन करवाया था। रणबीर की दुल्हनिया ने साड़ी की ब्लाउज पर तितली का डिजाइन बनवाया था। कलीरे में बादल, तितली, स्टार और नंबर आठ बने हुए थे। दरअसल, आलिया को बादल, बटरफ्लाइ से बेहद प्यार है। इसलिए उन्होंने इसे अपने खास चीजों में बनवाया जो हर दम उनके पास रहने वाली है।