मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बीती शाम शादी के बंधन में बंधकर एक-दूसरे के हो गए हैं। उनकी शादी से जुड़ी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनसी शादी में कपूर और भट्ट फैमिली के अलावा कुछ खास और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। शादी में मौजूद हर शख्स एक से बढ़कर एक बेहतरीन आउटफिट में नजर आया लेकिन दो बहनें यानी करीना (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) पूरी महफिल लुटकर ले गई। करीना ने गुलाबी रंग की साड़ी के साथ चमकदार ब्लाउस कैरी किया। इसके साथ ही उन्होंने मांग टीका और हीरो से जड़ा हार भी पहना था। वहीं, दूसरी और करिश्मा कपूर भी कम नहीं दिख रही थी। उन्होंने चमकदार नारंगी रंग के ब्लाउज के साथ ऑफ व्हाइट एम्ब्रॉयडरी की साड़ी पहन रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने मांग पट्टी भी पहन रखी। नीचे देखें रणबीर-आलिया की शादी में शामिल सेलेब्स की शानदार फोटोज...
करीना कपूर जैसे ही गुलाबी चमकीली साड़ी पहन वेडिंग वेन्यू पर पहुंची, हर कोई सिर्फ उन्हें ही अपने कैमरे में कैद करना चाहता था। उन्होंने भी घर से निकलते वक्त कैमरामैन को एक से बढ़कर एक पोज दिए।
210
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी अपने चाचा रणबीर कपूर की शादी में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने हल्के हरे रंग की साड़ी कैरी कर रखी थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
310
आलिया भट्ट की खास दोस्त अनुष्का रंजन भी शादी में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने हरे रंग की साड़ी के साथ बड़े-बड़े झुमके कैरी कर रख थे, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
410
दूल्हे रणबीर कपूर की मां नीतू सिंह जैसी ही सजधज कर और मल्टी कलर का लहंगा पहन सबसे सामने आई हर किसी ने अपना दिल थाम लिया। वे 64 की उम्र में भी काफी जवान दिख रही थी।
510
रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा सहानी वे गोल्डन कलर का लहंगा कैरी किया। इस लहंगे के साथ उन्होंने मैच करती हैवी ज्वैलरी पहनी थी।
610
दुल्हन आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी बेहद खूबसूरत दिख रही थी। उन्होंने गुलाबी साड़ी के साड़ी प्रिंटेड ब्लाउस पहन रखा था। वे पति महेश भट्ट के साथ पोज देती नजर आई। दूसरी ओर रणबीर कपूर के बड़े पापा यानी रणधीर कपूर भी महफिल में छा गए।
710
बहन आलिया भट्ट की शादी में बड़ी दीदी पूजा भट्ट व्हाइट-गोल्डन सूट पहन कर पहुंची थी। खुले बालों में पूजा काफी खूबसूरत दिख रही थी।
810
करिश्मा कपूर ने नारंगी रंग की एम्ब्रॉयडरी की ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी थी। इस साड़ी के साथ उन्होंने चमकदार ऑेरेंज रंग का ब्लाउट पहना था।
910
हल्के गुलाबी और सिल्वर बॉर्डर वाली साड़ी में करीना कपूर खूब जच रही थी। साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग हैवी नेकलेस और मांग टीका भी लगाया था।
1010
करन जौहर भी गुलाबी रंग की शेरवानी काफी हैंडसम नजर आ रहे थे। उन्होंने आलिया-रणबीर की शादी में साफा भी बांधा था। करीना के साथ भी करन पोज दिए।