आलिया भट्ट के लहंगे में हुई सोने-चांदी की कढ़ाई, 3000 घंटे में बने इस ड्रेस में एक्ट्रेस की कई छुपी हैं यादें

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia bhatt) की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई है। मेहंदी सेरेमनी  (Alia Bhatt Mehendi ceremony) में अदाकारा ने मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहना था। जिसे खास तरीके से डिजाइन कराया गया था। रणबीर की हमसफर ने मेहंदी के लिए पिंक कलर चुना था। जिसमें सोने और चांदी की कढ़ाई की गई थी। आइए नीचे जानते हैं आलिया के स्पेशल लहंगे के बारे में....

Nitu Kumari | Published : Apr 16, 2022 5:08 PM IST
19
आलिया भट्ट के लहंगे में हुई सोने-चांदी की कढ़ाई, 3000 घंटे में बने इस ड्रेस में एक्ट्रेस की कई छुपी हैं यादें

मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर आलिया के मेहंदी की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बताया कि ये लहंगा उनका डिजाइन किया हुआ है। जिसे काफी मेहनत से बनाया गया है।

29

फेमस डिजाइनर ने आलिया को नए जीवन की शुभकामना देते हुए लिखा,'आलिया भट्ट को हार्दिक बधाई। उन्होंने मेहंदी सेरेमनी के लिए हमारे फ्यूशिया पिंक ड्रेस को पहनकर प्यार और खुशी को सेलिब्रेट किया।'

39

उन्होंने आगे लिखा,'आलिया ने एक सस्टेनेबल कस्टमाइज्ड ट्राउसेउ (दुल्हन का आउटफिट) चुना, जिसमें 180 पैच किए गए थे, जो उनकी मेहंदी सेरेमनी के लिए बहुत ही खास रही।'

49

मनीष मल्होत्रा ने लहंगे की खासियत के बारे में बताया कि यह ड्रेस उनकी जर्नी और यादों के सिंबोलिक एलिमेंट्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। लहंगे को कश्मीरी और चिकनधारी धागों से बुना गया है। 

59

इस लहंगे को बनाने में 3000 घंटे लगें यानी 125 दिन।  उन्होंने लिखा कि फ्यूशिया पिंक लहंगे में मिजवान वेलफेयर सोसायटी की महिलाओं ने कढ़ाई की है । इसके ब्लाउज में असली सोने और चांदी लगे हुए है। साथ ही कोरा फूल के साथ पुराने गोल्ड मेटल सेक्विन्स लगे हुए हैं। इसके अलावा कई तरह के कपड़ों का इस्तेमाल इस लहंगे को बनाने में किया गया है।

69

आलिया ही नहीं उनकी बहन शाहीन भट्ट ने भी शादी में मनीष मल्होत्रा की डिजाइन किए हुए स्पेशल लहंगा पहना। लाइट पिंक लहंगा में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 
 

79

रणबीर कपूर और उनकी बहन करिश्मा, रिद्धिमा और करीना कपूर ने भी मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर ड्रेस से खुद को सजाया-संवारा। मतलब आलिया की शादी में सब्यसाची का जलवा रहा तो प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में मनीष मल्होत्रा का। दोनों डिजाइनर ने मिलकर रालिया की शादी को खूबसूरत बना दिया।

89

आलिया के पापा महेश भट्ट ने भी मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर कुर्ता पाजामा पहना था। रणबीर को अपने दामाद के रूप में पाकर महेश भट्ट बेहद खुश हैं। मेहंदी सेरेमनी में उन्होंने रणबीर और आलिया का नाम मेहंदी से लिखवाया था। 

99

रणबीर औरा आलिया ने मेहंदी सेरेमनी में एक ही कलर का आउटफिट पहना। एक्टर को भी मनीष मल्होत्रा ने ही संवारा था। प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में एक्ट्रेस इतनी प्यारी लग रही थी कि रणबीर उनपर प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पाए।

और पढ़ें:

रणबीर कपूर के बाद अब KARISMA KAPOOR की होगी शादी!आलिया का कलीरा पाने पर खुशी से झूमी एक्ट्रेस

RRR तोड़ने वाला है द कश्मीर फाइल्स का ये रिकॉर्ड, 250 करोड़ से बस इतने कदम है दूर

खुले बालों में जब मोनालिसा ने चलाई साइकिल, वीडियो देख फैंस ने कर दिया ये रोमांटिक कमेंट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos