अगर आप नाइट आउट या फिर डिनर डेट के लिए जा रही हैं तो आलिया का ये लुक रिएक्रिएट कर सकती हैं। अवॉर्ड फंक्शन में जाने के लिए अदाकारा कुछ इस तरह का मेकअप लेती हैं। ग्लोसी मेकअप के साथ आउटफिट से मिलता जुलता लिपस्टिक लगाती है। आंखों को हाइलाइट करने के लिए काजल, आईशैडो और ढेर सारा मस्करा का इस्तेमाल करती हैं। वो चिक को भी हाईलाइट्स करने के लिए बल्स का इस्तेमाल की हुई हैं।