मुंबई. आलिया भट्ट (Alia bhatt) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की दुल्हन बनने की तैयारी कर रही हैं। डिजाइनर लहंगे के साथ वो 16 श्रृंगार करके अपने होने वाले दूल्हे को वरमाला पहनाएंगी। 'गंगूबाई काठियावाड़ी'फेम आलिया सिग्नेचर मिनिमल मेकअप लुक्स के लिए जानी जाती हैं। उनकी नेचुरल स्क्रीन इतनी ग्लोइंग है कि वो ज्यादा मेकअप को तवज्जो नहीं देती हैं। लेकिन अदाकारा ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न हर लुक को कैसे मेकअप के जरिए परफेक्ट बनाती हैं आइए नीचे देखते हैं...