गीले बालों में Alia Bhatt जब निकली अपनी कार से, फ्रेश लुक पर लोगों की अटक गई नजरें

Published : Feb 01, 2022, 03:56 PM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 04:01 PM IST

मुंबई. मनोरंजन जगत की रफ्तार कभी थमती नहीं हैं। कहीं कोई शूट पर जाते हुए स्पॉट होता है तो कोई जिम में पसीना बहाते हुए। तो पर्सनल केयर के लिए सैलून में जाते हुए पैपराजी के कैमरे में आ जाता है तो कोई रेस्त्रा में मस्ती करने के दौरान। टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक के सेलेब्स आए दिन स्पॉट होते हैं। फैंस भी अपने चहेते स्टार को देखने के लिए इंतजार करते हैं। 1 जनवरी को आलिया भट्ट (Alia bhatt) को अलग अंदाज में कैमरे में कैद किया गया। वहीं, सारा अली खान (Sara Ali Khan) को जिम के बाहर देखा गया। आइए नीचे देखते हैं किसे कहां स्पॉट किया गया....

PREV
17
गीले बालों में Alia Bhatt जब निकली अपनी कार से, फ्रेश लुक पर लोगों की अटक गई नजरें

आलिया भट्ट को मंगलवार सुबह एड शूट के लिए जाते वक्त स्पॉट किया गया। इस बार वो सजधज कर घर से नहीं निकली थी। बल्कि वो गीले बालों में अपने कार से निकली। उन्हें देखकर ऐसा लगा कि वो अभी-अभी नहा कर शूटिंग के लिए पहुंची हैं।

27

आलिया भट्ट को मंगलवार सुबह एड शूट के लिए जाते वक्त स्पॉट किया गया। इस बार वो सजधज कर घर से नहीं निकली थी। बल्कि वो गीले बालों में अपने कार से निकली। उन्हें देखकर ऐसा लगा कि वो अभी-अभी नहा कर शूटिंग के लिए पहुंची हैं।

37

बॉलीवुड स्टार पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) को जिम के बाहर स्पॉट किया गया। दोनों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखे थे। लेकिन जिम कॉस्ट्यूम में उनका परफेक्ट फिगर उभर कर सामने आ रहा था।

47

श्रुति हासन (Shruti Haasan) और  उनकी बहन अक्षरा हासन ( akshara haasan) को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों बहनें एक दूसरे के बेहद करीब नजर आए। दोनों ने अतरंगी ड्रेस पहन रखा था। 

57

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा मकवाना( mahima Makwana ) को अंधेरी में पैपराजी ने स्पॉट किया। 'अंतिम' फेम मकवाना ने व्हाइट ड्रेस पहन रखा था। इसके साथ ही उन्होंने बालों को पोनीटेल कर रखा था और ब्लैक चश्मा लगाकर पूरे लुक को कंप्लीट की थी। 
 

67

श्रुति हासन (Shruti Haasan) और  उनकी बहन अक्षरा हासन ( akshara haasan) को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों बहनें एक दूसरे के बेहद करीब नजर आए। दोनों ने अतरंगी ड्रेस पहन रखा था। 

77

फिल्म 'गहराइयां' का प्रमोशन करने के लिए बांद्रा में अनन्या पांडे, धैर्य कारवा और डायरेक्टर शकुन बत्रा पहुंचे। इस दौरान अनन्या शॉर्ट ग्रीन ड्रेस में नजर आईं। वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।

और पढ़ें:

ऐसी दिखती है Sushmita Sen की क्यूट भतीजी, भाभी Charu Asopa ने पहली बार दिखाया बेटी जियाना का चेहरा

Jackie Shroff Birthday: कभी चॉल में रहने वाला अब हैं करोड़ों का मालिक, रहता है इस आलीशान घर में

Manoj Tiwari Birthday: पहली पत्नी की बेटी के कहने पर की दूसरी शादी, इनके कारण हुआ फर्स्ट वाइफ से तलाक

Read more Photos on

Recommended Stories