बात जैकी श्रॉफ की प्रॉपर्टी की करें तो रिपोर्ट्स की मानें तो वे 190 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। उनके पास लग्जरी बीएमडब्ल्यू एम5 है जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, जगुआर एसएस100 , बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज है। इसके अलावा जैकी के पास शेवरले क्रूज, होंडा सिविक, टोयोटा इनोवा और टोयोटा फॉर्च्यूनर कार भी है।