Style Star Allu Arjun:अंदर से इतनी लग्जरी और स्टाइलिश है Pushpa स्टार की वैनिटी, जानें कितनी है कीमत

मुंबई/हैदराबाद। पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) 40 साल के हो गए हैं। 8 अप्रैल, 1982 को चेन्नई में पैदा हुए अल्लू अर्जुन का निक नेम Bunny है। अल्लू अर्जुन साउथ के सबसे स्टाइलिश एक्टर माने जाते हैं। फिर चाहे उनका आलीशान घर हो या वैनिटी वैन, लग्जरी के मामले में अल्लू किसी चीज से समझौता नहीं करते। अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन का नाम फॉल्कन (Falcon) है। ये वैन जितनी खूबसूरत बाहर से दिखती है, उससे कहीं ज्यादा लग्जीरियस अंदर से है। इतने करोड़ की है अल्लू अर्जुन की वैनिटी..

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2022 1:20 PM IST
18
Style Star Allu Arjun:अंदर से इतनी लग्जरी और स्टाइलिश है Pushpa स्टार की वैनिटी, जानें कितनी है कीमत

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की वैनिटी वैन 'फॉल्कन' लग्जरी होने के साथ ही बेहद महंगी भी है। इसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है। वैसे, ये कीमत इतनी बड़ी है कि इस बजट में छोटे-मोटे बजट की पूरी फिल्म बनाई जा सकती है। 

28

तीन साल पहले अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपनी लग्जरी फॉल्कन वैनिटी वैन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसके साथ ही अल्लू ने लिखा था- मैं जब भी अपनी लाइफ में कोई बड़ी चीज खरीदता हूं, तो मेरे माइंड में बस एक ही सवाल आता है और वो ये है कि लोगों ने मुझे बेइंतहा प्यार और सम्मान दिया है। ये उनके प्यार की शक्ति है कि मैं इस महंगी चीज को खरीदने के लायक बन पाया हूं। 

38

बता दें कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की वैनिटी वैन का लुक और इंटीरियर बेहद लग्जीरियस फील देता है। इसमें स्पॉटलाइट लाइटिंग के अलावा, बड़ा-सा मिरर, कस्टमाइज्ड व्हीकल स्पोर्ट्स लेदर सीट्स और लग्जरी के दूसरी फैसिलिटी भी मौजूद हैं। 

48

अल्लू अर्जुन की इस खूबसूरत वैनिटी वैन पर उनके सिग्नेचर 'AA'(Allu Arjun) का लोगो भी लगाया गया है। बेहद कम लोगों को ही पता होगा कि फरवरी, 2021 में अल्लू अर्जुन की वैनिटी का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें इसे भारी नुकसान पहुंचा था। 

58

हालांकि, एक्सीडेंट के वक्त अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी वैनिटी वैन में मौजूद नहीं थे। हादसा खम्माम के नजदीक हुआ था। दरअसल, अल्लू की मेकअप टीम वैनिटी वैन से मरेदुमिल्ली से हैदराबाद की ओर जा रही थी। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने वैनिटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वो डैमेज हो गई थी। 

68

बता दें कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का हालिया रिलीज मूवी पुष्पा द राइज ने दुनियाभर में करीब 365 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म की कामयाबी से उत्साहित मेकर्स ने अब इसका सेकंड पार्ट पुष्पा 2 बनाने का फैसला किया है, जिसमें एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी दिखेगी। 

78

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फैमिली की बात करें तो उन्होंने 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी की। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। शादी के बाद अल्लू अर्जुन अब दो बच्चों के पिता हैं। उनके बेटे का नाम अल्लू अयान और बेटी का अल्लू अरहा है। हाल ही में 3 अप्रैल को उन्होंने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया। 

88

वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जल्द ही फिल्म 'पुष्पा : द रूल' में नजर आएंगे। यह मूवी 2023 में रिलीज हो सकती है। अल्लू अर्जुन ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1985 में आई मूवी विजेता से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 2004 में आई आर्या से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

ये भी पढ़ें : 
PHOTOS: बेहद खूबसूरत है इस एक्टर की पत्नी, किसी हीरोइन से कम नहीं लगतीं इन 12 सुपरस्टार की बीवियां
RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई

आलिया भट्ट की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धूम, फ्लॉप की लिस्ट में रणबीर की दुल्हनिया की सिर्फ 2 फिल्में

जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल

11 की उम्र से ही रणबीर कपूर पर था आलिया भट्ट को क्रश, पहली ही नजर में दे बैठी थी दिल, शादी का भी था इरादा

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos