आलोक ने फासले, मोहरे, मरते दम तक, कयामत से कयामत तक, दयावान, मैंने प्यार किया, जमाई राजा, दुश्मन, फूल बने अंगारे, दीवाना, बोल राधा बोल, तिरंगा, हम साथ-साथ हैं, हम आपके हैं कौन, लाडला जैसी कई फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2019 में आई फिल्म दे दे प्यार दे में नजर आए थे।