विवादों से भरी है 'संस्कारी बाबू' की जिंदगी, ऑनस्क्रीन बहू से रहा अफेयर, लग चुके हैं कई गंभीर आरोप

Published : Jul 10, 2021, 11:00 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड में संस्कारी बाबू के नाम से मशहूर एक्टर आलोक नाथ (Alok Nath) 65 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 10 जुलाई, 1956 को दिल्ली में हुआ था। आलोक आज एक चर्चित स्टार है। उन्होंने पिछले तीन दशक में बॉलीवुड में कई दमदार फिल्मों में काम किया है। वैसे तो उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में पिता का किरदार ही निभाया है। फिल्मों के अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया है, जिसकी वजह से घर-घर में उन्हें लोग संस्कारी बाबू के नाम से पहचानने लगे। लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि संस्कारी बाबू के नाम से फेमस आलोक नाथ की जिंदगी विवादों से भरी पड़ी है। उनपर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। नीचे पढ़े संस्कारी बाबू आलोक नाथ पर किस तरह के आरोप लगे और क्यों बिखर गई उनकी शादीशुदा जिंदगी...

PREV
18
विवादों से भरी है 'संस्कारी बाबू' की जिंदगी, ऑनस्क्रीन बहू से रहा अफेयर, लग चुके हैं कई गंभीर आरोप

कम ही लोग जानते हैं कि आलोक नाथ फिल्मों में हीरो बनने की चाहत दिल में लिए मुंबई आए थे। उन्होंने कामाग्नि जैसी फिल्म में लीड रोल भी प्ले किया लेकिन उनकी किस्मत में शायद पिता के रोल ही लिखे थे। और वे इस इमेज में कभी भी बाहर नहीं निकल पाए। 

28

बता दें कि आलोक नाथ ने कई स्टार्स के पिता का रोल प्ले किया। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म अग्निपथ में महज 34 साल की उम्र में 48 साल के अमिताभ बच्चन के पिता का किरदार निभाया था। 

38

आलोक नाथ भले ही सफल एक्टर रहे लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी विवादित रही है। उन्होंने 1987 में प्रोडक्शन असिस्टेंट आशु सिंह के साथ शादी की लेकिन उनका नाम कई हीरोइनों के साथ जुड़ा जिसकी वजह से शादीशुदा जिंदगी बिखर गई। दोनों के दो बच्चे बेटा शिवांग नाथ और बेटी जुनाई नाथ है।

48

80 के दशक में नीना गुप्ता और आलोक नाथ के अफेयर की खूब चर्चा रही। टीवी सीरियल बुनियाद में नीना ने आलोक की बहू का किरदार निभाया था लेकिन उसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी। नीना को आलोक का पहला प्यार कहा जाता है। इनका रिश्ता ज्यादा लंबे नहीं चल पाया और टीवी शो के दौरान ही दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया।

58

आलोक नाथ मीटू आरोप में फंस चुके हैं। 2018 में इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने उन पर छेड़छाड़ और जबर्दस्ती करने के आरोप लगाए थे। प्रोड्यूसर विनिता नंदा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि आलोक नाथ ने शराब के नशे में उनका रेप किया था। इस मामले ने खूब तुल पकड़ा था। 

68

रेप का आरोप लगते ही आलोक नाथ ने मीडिया को खुद से दूर कर लिया था और किसी से बात भी नहीं की। कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस दीपिका अमीन ने भी उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस बीच रेणुका शहाणे ने भी दीपिका का समर्थन किया था। रेणुका ने दीपिका का साथ दिया था जिसकी वजह से आलोक बुरी तरह से फंस गए थे। 

78

आलोक नाथ ने 1982 में फिल्म गांधी से डेब्यू किया था। फिल्म को बेस्ट पिक्चर का अकादमी अवॉर्ड मिला था। इसके बाद आलोक ने छोटे पर्दे पर टीवी सीरियल बुनियाद से कदम रखा, जिसने उन्हें पहचान दिलाई। 

88

आलोक ने फासले, मोहरे, मरते दम तक, कयामत से कयामत तक, दयावान, मैंने प्यार किया, जमाई राजा, दुश्मन, फूल बने अंगारे, दीवाना, बोल राधा बोल, तिरंगा, हम साथ-साथ हैं, हम आपके हैं कौन, लाडला जैसी कई फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2019 में आई फिल्म दे दे प्यार दे में नजर आए थे। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories