अमर सिंह 2000 में फिल्म 'हमारा दिल आपके पास है' में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने डायरेक्टर शैलेंद्र पांडे की फिल्म 'जेडी' में एक राजनेता का किरदार निभाया था। वह 'नो एंट्री', 'लक्ष्य', 'खाकी', 'सिर्फ तुम' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहे। उन्होंने एक बांग्ला फिल्म "शेष संगत" में भी काम किया था।