HIT मशीन अमिताभ बच्चन के 80 धांसू और जबरदस्त डायलॉग्स, जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का शहंशाह

एंटरटेनमेंट डेस्क. मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता.. जाओ, पहले उस आदमी का साइन ले के आओ, जिसने मेरे बाप को चोर कहा था.. ये पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे बाप का घर नहीं.. हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है.. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्मों के यह और इस तरह के कई डायलॉग्स ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। इन्हीं डायलॉग्स की वजह से बिग बी ने अपनी पहचान बनाई और बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई। बता दें कि अमिताभ 11 अक्टूबर को 80 साल के हो जाएंगे। 1942 में यूपी में जन्में बिग बी ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। उनके 80वें जन्मदिन के मौके पर आपको उनके 80 धांसू और जबरदस्त डायलॉग्स से रूबरू कराने जा रहे है। नीचे पढ़ें जंजीर, डॉन, कभी-कभी से लेकर शोले, कालिया, दीवार सहित उनकी सुपरहिट फिल्मों के 80 डायलॉग्स...

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2022 2:57 PM IST / Updated: Oct 10 2022, 10:20 AM IST

119
HIT मशीन अमिताभ बच्चन के 80 धांसू और जबरदस्त डायलॉग्स, जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का शहंशाह

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म सात हिन्दुस्तानी से की थी। ख्वाजा अहमद अब्बास की ये फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।

219

इस फिल्म में काम करने के बाद 1971 में उन्हें फिल्म आनंद में काम करने का मौका। फिल्म में उनके काम को पसंद किया गया लेकिन फिर भी किस्मत ने साथ नहीं दिया। 

319

आनंद के बाद उन्होंने करीब 12 फ्लॉप फिल्मों में काम किया। लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के कारण उनके साथ कोई हीरोइन तक काम करने को तैयार नहीं होती थी। 

419

संजोग, बंसी बिरजू, एक नजर, रास्ते का पत्थर, गरम मसाला, जबान जैसी कुछ फ्लॉप फिल्में अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआती दौर में दी।

519

1973 में उन्हें फिलम जंजीर मिली वो भी इत्तेफाक से। इंडस्ट्री के 3 सुपरस्टार्स द्वारा जंजीर को ठुकरा देने के बाद बिग बी के पास ये फिल्म आई। 

619

डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की इस फिल्म में काम करने से बिग बी बहुत घबरा रहे थे। मेहरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बिग बी सेट पर बैठकर बस कोका कोला पीते रहते थे।

719

कहा जाता है कि प्रकाश मेहरा को फिल्म के कोई हीरोइन नहीं मिल रही थी क्योंकि कोई भी अमिताभ के साथ काम करने के तैयार नहीं थी। उन्होंने जया भादुड़ी से बात और बहुत मुश्किल से उन्हें काम करने के लिए मनाया था।

819

कहा जाता है कि फिल्म जंजीर में जया भादुड़ी ने सिर्फ अमिताभ बच्चन की वजह से काम किया था। इसकी वजह ये थी कि दोनों में अफेयर चल रहा था। साथ ही दोनों ये भी तय किया था कि जंजीर हिट रही तो शादी कर लेंगे।
 

919

जंजीर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अमिताभ बच्चन- जया भादुड़ी शादी के बंधन में बंध गए। इस फिल्म ने बिग बी की किस्मत पलटकर रख दी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

1019

हालांकि, जंजीर के बाद आई अमिताभ बच्चन की कुछ फिल्में फ्लॉप रही लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कई हिट भी दी। जैसे नमक हराम, अभिमान, मजबूर आदि।

1119

1975 में आई दीवार, शोले, चुपके-चुपके मिली जैसी फिल्मों से उन्हें पहचान मिली। वे लगातार फिल्में साइन करते रहे और एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग भी करते रहे।

1219

1976 में अमिताभ बच्चन ने दो अनजाने, कभी-कभी, हेरा फेरी, अदालत जैसी फिल्मों में काम किया। दो अनजाने वो फिल्म थी जिसमें उन्होंने पहली बार रेखा के साथ काम किया था।

1319

अमिताभ बच्चन ने 1977 में कई हिट फिल्में दी। इसमें अमर अकबर एंथोनी, खून पसीना, परवरिश शामिल है। इस साल उन्होंने कुछ फ्लॉप फिल्मों में भी काम किया।

1419

गंगा की सौगंध, कसमें वादे, बेशर्म, त्रिशूल, डॉन, मुकदर का सिकंदर जैसी फिल्म में अमिताभ बच्चन ने काम किया। ये फिल्में 1978 में आई थी, जो हिट रही थी। 

1519

बता दें कि 70 से लेकर 80 तक के दशक तक अमिताभ बच्चन ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। इसमें काला पत्थर, सुहाग, दोस्ताना, राम बलराम, शान, याराना, कालिया, सत्ते पे सत्ता, शक्ति  जैसी कई फिल्में शामिल है। 

1619

90 का दशक आते-आते उनका स्टारडम थोड़ा फीका पड़ने लगा। इस दौरान उन्होंने कुछ हिट फिल्मों के साथ कई सुपर फ्लॉप फिल्में भी दी। 

1719

साल 2000 के दौरान उन्होंने अपने किरदार को चेंज किया और नाचने-गाने और रोमांस करने वाले रोल्स की जगह कैरेक्टर रोल प्ले करने शुरू किए। 2000 में आई मल्टी स्टाटर फिल्म मोहब्बतें हिट साबित हुई। 

1819

इस उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मों में एक्टिव है। हाल ही में आई उनकी ब्रह्मास्त्र हिट साबित हुई। वहीं, गुडबाय को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है।

1919

बात अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्में है ऊंचाईयां, प्रोजेक्ट के, आंखें 2। फिलहाल वे गेम शो केबीसी 14 को होस्ट कर रहे है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos