रेखा की खूबसूरती पर इस कदर फिदा थे अमिताभ पत्नी और बच्चों तक को छोड़ने थे तैयार, फिर जया ने उठाया ये कदम

Published : Oct 11, 2020, 01:19 PM ISTUpdated : Oct 15, 2020, 11:01 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड महानायक यानी अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan ) 78 साल के हो गए हैं। 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद में मशहूर कवि डॉ. हरिवंशराय बच्चन और तेजी बच्चन के घर जन्में बिग बी जितना अपनी फिल्मों के लिए जानें जाते हैं उतना वे अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। एक वक्त था जब अमिताभ और रेखा (rekha) के इश्क के चर्चे बी-टाउन की सुर्खियों में थे। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो एक वक्त ऐसा भी आया था कि अमिताभ, रेखा की खूबसूरती पर इस कदर फिदा हो गए थे कि वे उनके अपनी पत्नी जया बच्चन (jaya bachchan) और दोनों बच्चों तक को छोड़ने के लिए तैयार थे। लेकिन जया की समझदारी की वजह से वे ऐसा कुछ भी नहीं कर पाए। फिलहाल, कपल अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहा है लेकिन एक वक्त था जब रेखा की वजह से जया की जिंदगी नरक बन गई थी।

PREV
111
रेखा की खूबसूरती पर इस कदर फिदा थे अमिताभ पत्नी और बच्चों तक को छोड़ने थे तैयार, फिर जया ने उठाया ये कदम

शादीशुदा अमिताभ के लिए रेखा जहां अक्सर अपने प्यार का इजहार करती रही हैं, वहीं बिग बी हमेशा इस मामले में खामोश रहे। लेकिन रेखा के लिए भी उनका प्यार कम नहीं था।

211

दरअसल, बिग बी ने हमेशा अपने अफेयर से इनकार किया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा था कि उनके और रेखा के बीच कुछ तो था।

311

रेखा के मुताबिक, वैसे भी पब्लिक को क्यों जानना चाहिए कि उनके लिए मेरा प्यार या मेरे लिए उनका प्यार कैसा था। मैं उनसे प्यार करती हूं, वो मुझसे प्यार करते हैं। बस, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे क्या सोचते हैं।

411


दोनों ने पहली बार फिल्म दो अनजाने में साथ काम किया था। और यहीं से दोनों एक-दूसरे पर फिदा हो गए थे। अमिताभ के साथ ये फिल्म करने के बाद रेखा ने खुद को बिग बी के लिए काफी बदल लिया था। 

511

यासिर उस्मान की किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' के मुताबिक, 'दो अनजाने' की शूटिंग के दौरान रेखा सेट पर टाइम से नहीं आती थीं। कई बार वो शूटिंग में सीरियस नहीं रहती थीं। ये सब देखकर अमिताभ बच्चन ने एक बार रेखा को सलाह दी कि आप समय पर आएं और सीरियसली फिल्म करें।

611

बस, अमिताभ की ये बात रेखा को इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने सेट पर न सिर्फ टाइम से आना शुरू किया, बल्कि शूटिंग में सीरियसली की। इसी के बाद रेखा, अमिताभ की तरफ अट्रैक्ट होने लगी थीं।
 

711

दोनों की जोड़ी पहली ही फिल्म से हिट हो गई और निर्माता-निर्देशक दोनों को साथ ही फिल्मों में साइन करने लगे। 

811

रेखा और अमिताभ के अफेयर के किस्से बी-टाउन की सुर्खियों बने। हालांकि, दोनों के प्यार के चर्चे जब जया तक पहुंचे तो उन्होंने एक दिन रेखा को डिनर पर बुलाया, जिसने सबकुछ बदल कर रख दिया।

911

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अमिताभ एक बार शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर गए तो जया ने रेखा को डिनर पर बुलाया। और जाते वक्त रेखा से कहा- 'चाहे कुछ भी हो जाए पर मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी'।

1011

अमिताभ को भी इस बारे में पता चल गया था। इसके बाद उन्होंने रेखा से दूरी बना ली थी। क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि जया, उनके और रेखा के बारे में जान गई है।

1111

बता दें कि 1981 में आई फिल्म सिलसिला में आखिरी बार रेखा और अमिताभ साथ स्क्रीन पर नजर आए थे। इस फिल्म के दौरान शूटिंग सेट पर काफी टेंशन का माहौल रहा था। 
 

Recommended Stories