अमिताभ के मंदिर में चालीसा पढ़कर बांटे सैनिटाइजर, बच्चन धाम में 6 मिनट की आरती के बाद यूं होती है पूजा

Published : Oct 11, 2020, 05:47 PM ISTUpdated : Oct 11, 2020, 09:33 PM IST

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 78 साल के हो गए हैं। हर साल की तरह इस साल भी कोलकाता में स्थित अमिताभ बच्चन के मंदिर में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा है। हालांकि इस बार कोरोना महामारी की वजह से बिग बी का जन्मदिन कुछ अलग तरीके से मनाया जा रहा है। हर बार उनके मंदिर में यज्ञ और पूजा के बाद केक काटा जाता था। लेकिन, इस बार अमिताभ के फैंस उनका चालीसा पढ़ने के बाद यहां एक हजार मास्क और इतने ही सैनिटाइजर बांटने का फैसला किया है। इसके साथ ही करीब 200 लोगों को राशन सामग्री भी दी गई। 

PREV
19
अमिताभ के मंदिर में चालीसा पढ़कर बांटे सैनिटाइजर, बच्चन धाम में 6 मिनट की आरती के बाद यूं होती है पूजा

कोलकाता में अमिताभ को उनके फैन्स गुरु कहकर बुलाते हैं। यहां 2001 में मंदिर बनने के बाद से ही हर साल बिग बी का बर्थडे मनाया जाता है। इस बार भी उनकी पूजा हुई लेकिन इसमें मंदिर के मुख्य सदस्यों को ही इसमें शामिल होने का मौका मिला। 

29

इस बार कोरोना के चलते बाहरी लोगों को इसकी इजाजत नहीं दी गई थी। पूजा के दौरान कोरोना काल की पाबंदियों और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया गया।

39

मंदिर के संस्थापक संजय पटोदिया ने बताया कि आज बिग बी के बर्थडे पर अमिताभ बच्चन के साथ एक वर्चुअल मीटिंग रखी गई है। अमिताभ बच्चन ने भी इस मीटिंग में शामिल होने का वादा किया है। 

49

इस मीटिंग में फिल्ममेकर शूजीत सरकार को भी बुलाया गया है। इस वर्चुअल मीट के जरिए अमिताभ दुनियाभर के अपने फैंस से जुड़ेंगे। पटोदिया ने कहा कि इस साल गुरु का बर्थडे खास है, क्योंकि उन्होंने कोरोनावायरस को मात दी है। 

59

पटोदिया के मुताबिक, हर साल की तरह इस साल भी मंदिर को सजाया गया है। केक भी काटा जाएगा, लेकिन केवल 10-15 लोग ही शामिल होंगे। इसके बाद हम अमिताभ को भोग लगाएंगे। उनके माता-पिता की पूजा के बाद बिग बी की पूजा होगी। 

69

बता दें कि अमिताभ का यह मंदिर साउथ कोलकाता के श्रीधर राय रोड़ के बोंदेल गेट इलाके में है। इस मंदिर में रोज 6 मिनट की फिल्मी आरती गाकर बिग बी और उनके जूतों की पूजा होती है। आरती से पहले 9 पन्ने की खास अमिताभ चालीसा भी पढ़ी जाती है। इन सबके बाद प्रसाद भी मिलता है।

79

79 लाइन की इस चालीसा में दोहे और चौपाई के साथ बिग बी की उपलब्धियों और संघर्ष की बात लिखी है। संजय पटोदिया ने 'अमिताभ नम:' के नाम से संकट मिटाने वाला मंत्र भी तैयार किया है। संजय का कहना है कि बिग बी 'कुली' मूवी की शूटिंग के दौरान घायल होने के बाद 2 अगस्त को ठीक होकर घर वापस आए थे। इस दिन को उनके दूसरे बर्थडे के तौर पर मनाते हैं।

89

इस मंदिर में अमिताभ की तस्वीर के साथ अग्निपथ मूवी में पहने गए उनके सफेद जूते की भी पूजा होती है। इतना ही नहीं, अक्स मूवी में जिस कुर्सी पर वो बैठे दिखे थे, उसे भी यहां लाकर रखा गया है। इसी पर अमिताभ की फोटो रखकर रोज पूजा-आरती होती है। यहां देश-विदेश से लोग आते हैं।

99

जब बिग बी को इस मंदिर के बारे में पता चला तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने संजय पटौदिया को चिट्ठी लिखते हुए कहा- मुझे इंसान ही रहने दो, भगवान का दर्जा मत दो। 2014 में दीया एक मूवी के लिए कोलकाता आईं थीं। तब उन्होंने अमिताभ के इस मंदिर में आकर दर्शन किया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories