इस मंदिर में अमिताभ की तस्वीर के साथ अग्निपथ मूवी में पहने गए उनके सफेद जूते की भी पूजा होती है। इतना ही नहीं, अक्स मूवी में जिस कुर्सी पर वो बैठे दिखे थे, उसे भी यहां लाकर रखा गया है। इसी पर अमिताभ की फोटो रखकर रोज पूजा-आरती होती है। यहां देश-विदेश से लोग आते हैं।