आखिर क्यों 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', कम लोग जानते है इसके पीछे का ये राज

मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 52 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी फैन्स को दी। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-आज ही के दिन फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया था... 15 फरवरी, 1969.. 52 साल आभार। इस मौके पर इंडस्ट्री के कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। बिग बी ने इंडस्ट्री 52 साल पूरे होने की खुशी में एक के बाद एक कई ट्वीट किए। 1969 को अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। अमिताभ कभी इंजीनियर बनने या एयरफोर्स में जाने का सपना देखा करते थे लेकिन किस्मत में तो हिंदी सिनेमा के पर्दे पर पहचान बनानी लिखी थी। इस मौके पर आपको बिग बी से जुड़ी एक बहुत ही खास बात बताने जा रहे हैं। करीब 22 फिल्मों में अमिताभ के कैरेक्टर का नाम विजय रहा। इसके पीछे की वजह शायद कम ही लोग जानते होंगे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2021 6:46 AM IST
19
आखिर क्यों 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', कम लोग जानते है इसके पीछे का ये राज

अमिताभ ने फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म सुपरफ्लॉप रही। इस फिल्म के बाद उन्होंने लगातार 12 फिल्में फ्लॉप दी। इतनी फिल्में फ्लॉप होने के बाद वे बेहद मायूस हो गए थे।

29

फिर उन्हें प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर ऑफर हुई, जिसे कई सुपरस्टार्स ने रिजेक्ट कर दिया था। प्रकाश मेहरा ने एक इंटरव्यू में बताया था - जंजीर की शूटिंग के दौरान अमिताभ बेहद नर्वस रहते थे। वे बहुत डिप्रेस्ड दिखते थे और शॉट होने के बाद अकेले बैठकर कोका-कोला पीते रहते थे। अमिताभ के पहले कई जाने-माने एक्टर्स जंजीर को ठुकरा चुके थे। अमिताभ ने फिल्म में अपना सौ फीसदी कॉन्ट्रिब्यूशन किया और नतीजा सबके सामने है। इस फिल्म में अमिताभ के कैरेक्टर का नाम विजय था।

39

अमिताभ बच्चन पर कई किताब लिख चुकी जानीमानी लेखिका भावना सौमाया ने एक बार बताया था- हमारी इंडस्ट्री में एक प्रथा है, जिस नाम से किसी फिल्म स्टार की फिल्म सफल हो जाती है। अगली फिल्मों में भी उसका नाम वही रखा जाता है। मैंने एक बार यही बात जावेद अख्तर से पूछी तो उन्होंने कहा था कि वो हर चीज पर विजय पाते थे, शायद इसलिए ज्यादातर फिल्मों में उनका नाम विजय रहा।

49

अमिताभ को मिली सफलता की वजह से ही करीब 22 फिल्मों में उनके कैरेक्टर का नाम विजय रहा। जंजीर, रोटी कपड़ा और मकान, हेरा-फेरी, त्रिशूल, डॉन, द ग्रेट गैम्बलर, काला पत्थर, दो और दो पांच, दोस्ताना, शान, शक्ति, आखिरी रास्ता, अकेला, आंखें, रण, शहंशाह, अग्निपथ सहित 22 फिल्मों में बिग बी ने विजय का किरदार निभाया। 

59

1969 में उन्होंने अपना फिल्मी करियर मृणाल सेन की बंगाली फिल्म में आवाज देकर किया था। उन्हें सबसे पहले सुनील दत्त ने फिल्म रेश्मा और शेरा के लिए साइन किया था। इसके लिए तब इंदिरा गांधी ने अपनी दोस्त रहीं एक्ट्रेस नरगिस को लेटर लिखा था। ये फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी।

69

अमिताभ अब तक 205 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें से 12 फिल्मों में वे डबल रोल में नजर आए और एक फिल्म महान में उन्होंने ट्रिपल रोल भी किया है।
 

79

कहा जाता है कि महमूद को सात हिंदुस्तानी में अमिताभ की एक्टिंग बहुत पसंद आई थी, जिसके बाद उन्होंने अमिताभ को तीन फिल्मों के लिए साइन कर लिया था। उन्होंने अमिताभ को 5000, 7000 और 10,000 की फीस दी थी। 

89

बता दें कि अमिताभ ने मुंबई में फिल्मों में किस्मत आजमाने से पहले कोलकाता में रेडियो अनाउंसर और एक शिपिंग कंपनी में एग्जीक्यूटिव के तौर भी काम किया था। उस दौरान उन्हें 800 रुपए सैलरी मिला करती थी। 1968 में कोलकाता की नौकरी छोड़ने के बाद मुंबई आ गए।

99

78 की उम्र में अमिताभ अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म झूंड, चेहरे, ब्रह्मास्त्र, तेरा यार हूं मैं, आंखें 2, मईडे हैं। फिलहाल अमिताभ, अजय देवगन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म मई डे की शूटिंग में बिजी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos