यूपी में जन्में अमिताभ मुंबई में अपने शुरुआती दिनों में कॉमेडी एक्टर और फिल्ममेकर महमूद के घर पर रहा करते थे। उस दौरान उनके पास रहने के लिए खुद का घर तक नहीं था। हालांकि, आज की बात करें तो वे 5 बंगलों के मालिक हैं। लेकिन वे बरसों से अपने जलसा बंगले में ही फैमिली के साथ रह रहे हैं। उनके बंगलों के नाम जलसा, प्रतीक्षा, जनक, वत्स आदि।