एक गलती ने इतना डरा दिया था कि कभी फिल्मों में आने का नहीं सोचा अमिताभ बच्चन की बेटी ने

मुंबई. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा 46 साल (17 मार्च, 1974) की हो गई है। उनका जन्म मुंबई में ही हुआ था। बच्चन फैमिली में एकमात्र श्वेता ही है जो फिल्मों से दूर है, बाकी सभी मेंबर्स फिल्मों में एक्टिव हैं। श्वेता ने फिल्मों से दूरी बनाने की वजह का खुद खुलासा किया था। श्वेता ने कुछ समय पहले एक फेमस न्यूजपेपर के कॉलम में बताया कि आखिर वो क्यों एक्टिंग फील्ड में नहीं आईं। श्वेता को छोटे भाई अभिषेक ने बर्थडे विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर मम्मी-पापा के साथ एक बचपन वाली फोटो शेयर की है। बता दें कि ऐसी खबरें रही है कि श्वेता कभी ऋतिक रोशन के साथ भी रिलेशनशिप में थी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2020 6:37 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 10:41 AM IST
110
एक गलती ने इतना डरा दिया था कि कभी फिल्मों में आने का नहीं सोचा अमिताभ बच्चन की बेटी ने
श्वेता बचपन में अक्सर अपनी मां जया बच्चन के साथ फिल्मों के सेट पर जाया करती थीं। हालांकि मां और पापा के बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने उनके साथ बेहद कम समय ही बिताया।
210
श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने स्कूल समय में कुछ प्ले (नाटकों) में काम किया था। ये सोच कर कि मैं भी एक्टिंग या सिंगिंग ट्राय करूंगी पर मेरे लिए यह कुछ खास एक्सपीरियंस कभी नहीं रहा।
310
उन्होंने बताया था- स्कूल के एक प्ले में मैंने हवाइयन गर्ल (हवाई द्वीप की लड़की) का किरदार निभाया था। लंबी रिहर्सल के बाद मैं बैकस्टेज पर यह किरदार निभाने को तैयार थी लेकिन नाटक के क्लाइमैक्स में मैं अपना शॉट भूल गई और वो मेरे लिए बेहद खराब एक्सपीरियंस रहा। बस उसके बाद से स्टार्ट, साउंड, कैमरा, एक्शन...ये मेरे लिए बेहद डरावने वर्ड बन गए।
410
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी 1997 में करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन (बुआ के बेटे) निखिल नंदा से हुई थी। इस नाते वे करीना-करिश्मा की रिश्ते में भाभी लगती है। श्वेता और निखिल के दो बच्चे हैं। बेटी नव्या और बेटा अगस्त्य।
510
शादी के बाद 10 साल तक फैमिली की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने मॉडलिंग के साथ ही कुछ ऐड में भी काम किया।
610
2006 में श्वेता ने लॉरियल ऑफीशियल के लिए पहली बार मॉडलिंग की थी। 2009 में वो फिर से भाई अभिषेक बच्चन के साथ रैम्प उतरीं। कुछ समय पहले श्वेता डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के शो की शो स्टॉपर भी बनी थीं।
710
एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया था कि वह अपनी हाउसवाइफ लाइफ को एन्जॉय करती हैं। सुबह उठकर बच्चों के लिए खाना बनाती हैं। उन्हें स्कूल भेजती हैं। पति का सारा सामान मैनेज करती हैं।
810
श्वेता कैमरा फ्रेंडली नहीं है। एक बार जब उन्हें करण जौहर के शो में जाने का ऑफर मिला था तो वो कैमरा फेस करने में काफी हिचकिचा रही थीं।
910
फिल्मों में ना आने को लेकर एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था- मुझे कभी फिल्मों के ऑफर नहीं आए। ना ही मेरा चेहरा और आवाज हीरोइनों की तरह है। मुझे कैमरा फेस करना भी नहीं आता है। मैं जहां हूं और जो कर रही हूं उसमें खुश हूं।
1010
श्वेता ने फैशन डिजाइनर के रूप में भी खुद को स्थापित कर लिया है। उनका अपना फैशन लग्जरी ब्रांड है। कुछ साल पहले श्वेता ने अपनी बचपन की दोस्त मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर 'MxS' नाम से एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos