बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के बाद अमिताभ लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहे। फिर दो साल बाद उनकी जो फिल्म रिलीज हुई थी, वह थी शहंशाह। इस फिल्म से रेखा का भी खास कनेक्शन है। बता दें कि फिल्म में श्रीदेवी ने अपने डायलॉग्स खुद नहीं बोले बल्कि रेखा ने अपनी आवाज में डब किए थे। इस बात का खुलासा खुद श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में किया था।