27 साल का हो गया 'सूर्यवंशम' के हीरा ठाकुर का बेटा, दिखता है बेहद हैंडसम, एक्टिंग छोड़ कर रहा ये काम

मुंबई. डायरेक्टर ईवीवी सत्यनारायण (EVV Satyanarayana) की फिल्म सूर्यवंशम की रिलीज को 22 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 21 मई, 1999 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सौंदर्या (Soundarya), कादर खान (Kader Khan), अनुपम खरे (Anupam Kher), जया सुधा (Jayasudha) लीड रोल में थे। 7 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 12.65 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म सिनेमाघरों में तो बहुत नहीं चली थी लेकिन टीवी पर सुपरहिट रही। इस फिल्म को सबसे ज्यादा सोनी मैक्स पर दिखाया जाता है वो इसलिए क्योंकि जिस साल ये फिल्म रिलीज हुई थी उसी साल मैक्स चैनल को भी लॉन्च किया गया था। फिर  मैक्स ने इस फिल्म के 100 साल के राइट्स खरीद लिए थे। आपको बता दें कि इस फिल्म में एक चाइल्ड आर्टिस्ट आनंद वर्धन ने भी काम किया था। अब आनंद बड़ा हो गया है और दिखने में बेहद हैंडसम है।

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2021 10:45 AM IST
18
27 साल का हो गया 'सूर्यवंशम' के हीरा ठाकुर का बेटा, दिखता है बेहद हैंडसम, एक्टिंग छोड़ कर रहा ये काम

आनंद वर्धन ने फिल्म में हीरा ठाकुर यानी अमिताभ बच्चन के बेटे और पोते का रोल प्ले किया था। फिल्म अमिताभ डबल रोल में थे और यह रोल पिता-बेटे का था। 

28

आनंद वर्धन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया, लेकिन जितनी पॉपुलैरिटी सूर्यवंशम से उन्हें मिली किसी और फिल्म से नहीं मिली। आनंद ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म प्रियरगालू से की थी।

38

आनंद वर्धन को इस फिल्म में खूब पसंद किया गया था। बेहद कम उम्र में ही आनंद ने बेस्ट चाइल्ड एक्टर का नंदी अवार्ड भी अपने नाम किया था। आनंद के पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। 

48

आपको बता दें आनंद जाने-माने प्लेबैक सिंगर पीबी श्रीनिवास के पोते हैं। बता दें श्रीनिवास ने लगभग 3000 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी है। बचपन से ही आनंद ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। बचपन में क्यूट सा दिखने वाला बच्चा अब अपनी डैशिंग पर्सनालिटी के साथ खूब पॉपुरैलिटी हासिल कर रहा हैं।

58

आनंद अब बड़े हो चुके हैं। वह साउथ फिल्मों में काम कर रहे हैं। साउथ फिल्मों में श्रुति हसन जैसे स्टार्स के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।

68

शायद कम ही लोग जानते हैं कि आनंद जब 13 साल के थे तब उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। और उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाना शुरू कर दिया था। 

78

बता दें कि उन्होंने लगभग 20 तेलुगु फिल्मों में काम किया जिनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही। आनंद एक्टिंग की दुनिया से दूर अब अपना बिजनेस संभाल रहे हैं। 

88

आपको बता दें कि सूर्यवंशम की शूटिंग गुजरात, हैदराबाद और पोलोन्नारुवा के साथ-साथ कैन्डी श्रीलंका में भी हुई थी। वहीं, अमिताभ बच्‍चन की हवेली गुजरात के पालनपुर के बलराम पैलेस रिजॉर्ट को बनाया गया था। रेखा ने फिल्म की दो एक्ट्रेस जयासुधा और सौंदर्या के लिए अपनी आवाज दी थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos