आपको बता दें कि सूर्यवंशम की शूटिंग गुजरात, हैदराबाद और पोलोन्नारुवा के साथ-साथ कैन्डी श्रीलंका में भी हुई थी। वहीं, अमिताभ बच्चन की हवेली गुजरात के पालनपुर के बलराम पैलेस रिजॉर्ट को बनाया गया था। रेखा ने फिल्म की दो एक्ट्रेस जयासुधा और सौंदर्या के लिए अपनी आवाज दी थी।