लंबी दाढ़ी, स्कार्फ और चश्मा! आखिर कौन है ये शख्स जिससे मिलता है 'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ का लुक

Published : Jun 11, 2020, 05:28 PM ISTUpdated : Jun 12, 2020, 10:21 AM IST

मुंबई। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 12 जून को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। फिल्म में सबसे ज्यादा अगर किसी चीज की चर्चा है तो वो है अमिताभ बच्चन का लुक। हर किसी के जेहन में ये सवाल है कि आखिर अमिताभ का ये लुक उन्हें कैसे मिला। वैसे फिल्म में अमिताभ का लुक पुरानी दिल्ली के इस उम्रदराज शख्स से काफी मिलता-जुलता है। 

PREV
17
लंबी दाढ़ी, स्कार्फ और चश्मा! आखिर कौन है ये शख्स जिससे मिलता है 'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ का लुक

दरअसल, दिल्ली बेस्ड ब्लॉगर और फोटोग्राफर मयंक ऑस्टिन सूफी ने 23 मई को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एक शख्स की तस्वीर शेयर की, जो कि फिल्म गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन के फर्स्ट लुक से काफी मिलता-जुलता है। 

27

मयंक ऑस्टिन सूफी के मुताबिक, फिल्म में अमिताभ का लुक पुरानी दिल्ली के उस बुजुर्ग शख्स की तरह है, जिसकी तस्वीर मैंने पिछले साल यानी 2019 में ली थी। ठीक वैसा ही स्कार्फ, दाढ़ी और चश्मा!

37

पुरानी दिल्ली के उस शख्स की तस्वीर ने केरल के बैंकर जो थॉमस को इतना इंस्पायर किया कि उन्होंने कुछ दिनों बाद इसका एक खूबसूरत स्केच बनाया। थॉमस ने ही मुझसे कहा कि गुलाबो सिताबो में अमिताभ का लुक उस आदमी से हूबहू मिलता है, जिसकी तस्वीर मैंने खींची थी। 

47
57

हालांकि शूजीत सरकार ने दावा किया था कि गुलाबो सिताबो में अमिताभ के लुक का आइडिया उन्हें रशियन आर्टिस्ट ओल्गा लैरियोनोवा द्वारा बनाए गए पेंसिल पोर्टेट से आया था।

67

बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन एक उम्रदराज लखनवी मुस्लिम के किरदार में हैं। उन्हीं के घर में किराएदार के तौर पर आयुष्मान खुराना रहने आते हैं। इसके बाद दोनों की आपसी नोंकझोंक को ही फिल्म में बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। 

77

बता दें कि फिल्म का नाम यूपी के लोकल कठपुतली किरदारों ‘गुलाबो और सिताबो’से इंस्पायर है। इन दोनों ही किरदारों का जिक्र यूपी की कई लोक कथाओं और गानों में भी आता है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लखनऊ में ही हुई है। डायरेक्टर शूजीत सरकार के मुताबिक, लोग मिर्ज़ा शेख के रूप में कई बार अमिताभ को पहचान भी नहीं पाते थे। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories