खूब मना किया पर जब नहीं मानें अमिताभ तो शूटिंग सेट पर जा धमकी जया और गुस्से में जड़ दिया रेखा को थप्पड़

Published : Oct 10, 2020, 07:09 PM ISTUpdated : Oct 15, 2020, 11:11 AM IST

मुंबई. कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) 78 साल के हो गए हैं। उनका जन्म मशहूर कवि डॉ. हरिवंशराय बच्चन (harivansh rai bachchan) और तेजी बच्चन (teji bachchan) के घर हुआ था। 11 अक्टूबर, 1942 को प्रयागराज, यूपी में जन्में अमिताभ इस उम्र में भी काफी एक्टिव हैं और फिल्में कर रहे हैं। एक वक्त था जब अमिताभ और रेखा (rekha) के इश्क के चर्चे बी-टाउन की सुर्खियों में थे। और अभी भी इस किस्से को लेकर सुगबुगाहट होती रहती है। रेखा, अमिताभ और जया से जुड़ा एक किस्सा आज आपको बताने जा रहे हैं। यह तब की बात है जब दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे।

PREV
18
खूब मना किया पर जब नहीं मानें अमिताभ तो शूटिंग सेट पर जा धमकी जया और गुस्से में जड़ दिया रेखा को थप्पड़

शादीशुदा अमिताभ के लिए रेखा जहां अक्सर अपने प्यार का इजहार करती रही हैं, वहीं बिग बी हमेशा इस मामले में खामोश रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो जया ने भी इन खबरों को काफी अच्छी तरह हैंडल किया।

28

खबरों की मानें तो एक वक्त ऐसा भी आया जब जया चीजों को कंट्रोल नहीं कर पा रही थीं। खबरें ये भी थीं कि एक फिल्म के सेट पर जया खुद को नहीं संभाल पाईं और उन्होंने रेखा को थप्पड़ मार दिया था।

38

यह बात फिल्म 'राम बलराम' के वक्त की है। इस फिल्म में प्रोड्यूसर टीटो टोनी अमिताभ बच्चन और रेखा को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन जया ऐसा नहीं चाहती थीं। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी अच्छी पहुंच थी और जया ने रेखा की जगह जीनत अमान को कास्ट करने के लिए प्रोड्यूसर को मना लिया।

48

रेखा को जब ये बात पता चली तो उन्हें काफी बुरा लगा। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विजय आनंद को एप्रोच करके कहा कि वह यह फिल्म करना चाहती हैं। इस पर डायरेक्टर ने कहा कि इसके लिए उन्हें प्रोड्यूसर को मनाना पड़ेगा। रेखा ने प्रोड्यूसर को फोन करके ऐसा ऑफर दिया कि वह मना नहीं कर पाए। वह इस फिल्म में फ्री में काम करने के लिए तैयार हो गईं।
 

58

रेखा और अमिताभ को लेकर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। खबरों की मानें तो जया, अमिताभ को रेखा के साथ फिल्म न करने के लिए समझाते हुए थक चुकी थीं। लेकिन ये जोड़ी हिट थी और उन्हें साथ काम करने के कई ऑफर्स मिल रहे थे, जिन्हें बिग बी भी नहीं ठुकरा रहे थे।
 

68

फिल्म की शूटिंग के दौरान जया पहुंच गईं। रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त रेखा और अमिताभ बैठकर बातें कर रहे थे। जया से ये देखा नहीं गया और गुस्से में उन्होंने अमिताभ के सामने रेखा को थप्पड़ मार दिया। यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग शॉक्ड हो गए।

78

हालांकि, जया से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि अमिताभ और रेखा के रिश्ते पर वह क्या कहना चाहेंगी तो उन्होंने कहा था अगर यह सच होता तो वह मेरे पास नहीं होते।

88

बता दें कि अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म सात हिन्दुस्तानी से की थी। लेकिन उन्हें पहचान 1973 में आई फिल्म जंजीर से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने दीवार, शोले, शान, नसीब, काला पत्थर, देश प्रेमी, शक्ति, कभी-कभी, लावारिस, नमक हलाल, आनंद, हम, सत्ते पे सत्ता,अग्निपथ, कभी खुशी कभी गम, कुली, बदला, गुलाबो-सिताबो जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories