बता दें कि अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म सात हिन्दुस्तानी से की थी। लेकिन उन्हें पहचान 1973 में आई फिल्म जंजीर से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने दीवार, शोले, शान, नसीब, काला पत्थर, देश प्रेमी, शक्ति, कभी-कभी, लावारिस, नमक हलाल, आनंद, हम, सत्ते पे सत्ता,अग्निपथ, कभी खुशी कभी गम, कुली, बदला, गुलाबो-सिताबो जैसी कई फिल्मों में काम किया है।