रोल्स रॉयस से पोर्श-मर्सडीज तक, 13 Cr से ज्यादा की लग्जरी कारों में चलते हैं अमिताभ: PHOTOS

मुंबई। अमिताभ बच्चन 77 साल के हो गए हैं। 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद में जन्मे बिग बी की बतौर एक्टर पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' 1969 में रिलीज हुई थी, हालांकि उन्हें असली पहचान प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' (1973) से मिली। 77 की उम्र में भी अमिताभ बॉलीवुड में दूसरे एक्टर्स से कहीं ज्यादा काम कर रहे हैं। सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर भी उनका जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है। इन दिनों टीवी पर उनका शो 'कौन बनेगा करोड़पति' भी काफी देखा जा रहा है। बिग बी के शौक की बात करें तो वे घडियों और कारों के बेहद शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू, मर्सडीज, बीएमडब्ल्यू, पोर्शे और लेक्सस जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2019 12:55 PM IST / Updated: Oct 11 2019, 06:35 PM IST

19
रोल्स रॉयस से पोर्श-मर्सडीज तक, 13 Cr से ज्यादा की लग्जरी कारों में चलते हैं अमिताभ: PHOTOS
प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म 'एकलव्य' में शानदार एक्टिंग के लिए अमिताभ बच्चन को 2007 में सफेद रंग की रोल्स रॉयस फैंटम गाड़ी उन्हें गिफ्ट की थी। ये उनके कार कलेक्शन की सबसे महंगी कारों में से एक थी, जिसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपए थी। हालांकि, इसी साल मार्च में ऐसी खबरें आईं कि बिग बी ने ये कार मैसूर के एक बिजनेसमैन रुमान खान को बेच दी है।
29
मुंबई में जब बिग बी के पास रहने को घर नहीं था तो उन्होंने कई रातें मरीन ड्राइव के बीच पर गुजारी हैं।
39
1977 में फिल्म ‘शतरंज के खिलाड़ी’ में डायरेक्टर सत्यजीत रे ने अमिताभ बच्चन की आवाज इस्तेमाल की थी।
49
दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले अपनी आवाज के कारण ही अमिताभ को ऑल इंडिया रेडियो में रिजेक्ट कर दिया गया था। यहां वो न्यूज रीडर की नौकरी के लिए गए थे।
59
पत्नी जया भादुड़ी से अमिताभ की पहली मुलाकात पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में हुई थी। अमिताभ यहां सात हिंदुस्तानी की शूटिंग के लिए पहुंचे थे, जबकि जया यहां पढ़ाई कर रही थीं।
69
अमिताभ इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा डबल रोल (डॉन, कसमें-वादे, सूर्यवंशम, बड़े मियां-छोटे मियां, लाल बादशाह) किए हैं। फिल्म ‘महान’ में तो उनके ट्रिपल रोल थे।
79
करियर के बीच में जब बिग बी के पास कोई काम नहीं था तो उन्होंने यश चोपड़ा को फोन कर काम मांगा था। इसके बाद ही उन्हें यशराज की फिल्म ‘मोहब्बतें’ मिली थी।
89
अमिताभ की फिल्म ‘खुदा गवाह’ अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय फिल्म है। फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान मे ही हुई थी, तब वहां के राष्ट्रपति रहे नजीबुल्ला अहमदजई ने अमिताभ को VIP ट्रीटमेंट दिया था और उनकी सुरक्षा में आधी एयरफोर्स को लगा दिया था।
99
अमिताभ एकमात्र ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपनी ही फिल्म की री-मेक में काम किया है। उनकी 1975 की क्लासिक फिल्म ‘शोले’ की री-मेक 2007 में ‘राम गोपाल वर्मा की आग’ नाम से बनी थी। 'आग' में भी बिग बी ने खलनायक का किरदार निभाया था।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos