अमिताभ को फिल्म जंजीर से पहचान मिली और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें मिलेनियम स्टार भी कहा जाता है। उन्होंने आनंद,अभिमान, नमक हराम, दीवार, शोले, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, हेरा फेरी, डॉन, दोस्ताना, शान, कालिया, सिलसिला, शक्ति कुली, शहंशाह, अग्निपथ, हम, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, खाकी, ब्लैक, पीकू जैसी कई फिल्मों में काम किया है।