अमिताभ की भतीजी ने इस एक्टर से की थी गुपचुप शादी, रिसेप्शन में भाभी ऐश्वर्या ने यूं लगाया था गले

Published : Feb 09, 2020, 07:18 PM ISTUpdated : Feb 17, 2020, 10:46 PM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन की भतीजी और ऐश्वर्या राय की ननद नैना बच्चन की 9 फरवरी को शादी की 5वीं सालगिरह थी। नैना ने एक्टर कुणाल कपूर से साउथ अफ्रीका के सेशेल्स में गुपचुप तरीके से शादी की थी। इसमें परिवार के कुछ सदस्य ही मौजूद हुए थे। मॉडल और एक्टर कुणाल कपूर 'रंग दे बसंती' जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके हैं। नैना बच्चन एक इन्वेस्टर बैंकर है। नैना, अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ की छोटी बेटी हैं। 

PREV
112
अमिताभ की भतीजी ने इस एक्टर से की थी गुपचुप शादी, रिसेप्शन में भाभी ऐश्वर्या ने यूं लगाया था गले
2007 में मां तेजी बच्चन के निधन के बाद अजिताभ, पत्नी रमोला और तीनों बच्चों (भीम, नम्रता और नैना) के साथ लंदन से भारत शिफ्ट हुए थे। बता दें कि नैना की मां रमोला सोशलाइट और बिजनेसवुमन हैं। उनका भाई भीम इन्वेस्टमेंट बैंकर और बहन आर्टिस्ट (पेंटर) हैं।
212
कुणाल और नैना की मुलाकात एक कॉमन फ्रैंड के जरिए हुई थी। कुछ ही मुलाकातों में दोनों के बीच प्यार का रिश्ता बन गया। कुणाल ने एक बार कहा था- नैना और मैं एक साथ हैं और बहुत खुश हैं। हमारा रिश्ता इसी तरह आगे भी बना रहेगा
312
आपको बता दें कि नैना ने शादी फरवरी में की थी लेकिन उनका वेडिंग रिसेप्शन अप्रैल में दिल्ली में हुआ था। इस रिसेप्शन में खासतौर पर प्रियंका गांधी पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ शामिल हुई थी।
412
कुणाल और नैना से बात करती प्रियंका गांधी।
512
बच्चन फैमिली के साथ कुणाल और नैना।
612
वेडिंग रिसेप्शन के दौरान कुणाल कपूर और नैना बच्चन।
712
नैना बच्चन, अजिताभ, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और जया बच्चन।
812
रमोला बच्चन, कुणाल कपूर, नैना बच्चन और अजिताभ बच्चन।
912
अनुपम खेर के साथ सेल्फी क्लिक करवाते कुणाल-नैना। बेटी नव्या नवेली के साथ श्वेता बच्चन।
1012
बहन नैना के वेडिंग रिसेप्शन में डांस करतीं श्वेता बच्चन नंदा।
1112
बेटी और फ्रेंड्स के साथ श्वेता बच्चन नंदा।
1212
गेस्ट से बात करती नैना बच्चन। साथ है ऐश्वर्या, अभिषेक. जया, अमिताभ और रमोला।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories