1 काम नहीं करते अमिताभ बच्चन तो राज ही रहता रेखा से अफेयर, इसलिए 40 साल से नहीं की दोनों ने कोई फिल्म

Published : May 18, 2021, 03:12 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई जोड़ियां रही है जिनके लव-अफेयर के किस्से सालों तक याद किए गए और आज भी याद किए जाते हैं। हालांकि, इनमें से कुछ तो अपना प्यार पाने में सफल रहे लेकिन कुछ का प्यार अधूरी ही रह गया। इन्हीं में से एक है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) की जोड़ी। कपल के अफेयर के किस्से आज भी बी-टाउन के गलियारों में भूले-भटके गूंज ही जाते हैं। दोनों के बीच लंबा अफेयर चला लेकिन दोनों को एक-दूसरे से जुदा होना पड़ा। यह बात और है कि दोनों में से किसी ने अफेयर की बात को कबूल नहीं किया। इसी बीच दोनों से जुड़ा एक पुराना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वहीं किस्सा है, जिसके बाद इस राज पर से पर्दा उठा था कि दोनों कि के बीच कुछ चल रहा है। 

PREV
18
1 काम नहीं करते अमिताभ बच्चन तो राज ही रहता रेखा से अफेयर, इसलिए 40 साल से नहीं की दोनों ने कोई फिल्म

एक समय इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और रेखा की नजदीकियां ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं। कहते हैं अमिताभ और रेखा फिल्म दो अनजाने से एक दूसरे के करीब आए थे। रेखा और अमिताभ की बीच अफेयर तो काफी समय से चल रहा था लेकिन उसकी पोल खुली थी जयपुर में हुई एक घटना के बाद।

28

आपको बता दें कि अमिताभ और रेखा फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग के लिए जयपुर में थे। ऐसे में जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला कि दोनों शूटिंग करने आए हैं तो वहां भीड़ जमा हो गई। खबरों की मानें तो इसी भीड़ में से एक आदमी रेखा पर कमेंट्स कर रहा था।

38

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले तो फिल्म की यूनिट ने इस आदमी को समझाने की खूब कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना। इसके बाद जैसे ही इस आदमी ने रेखा पर पिर से कमेंट्स करना शुरू किया तो अमिताभ को गुस्सा आ गया और उन्होंने इस आदमी की सभी के सामने जमकर पिटाई कर दी।

48

खबरों की मानें तो अचानक हुई इस घटना का किसी को अंदाजा नहीं था। ऐसे में यह बात लोगों के बीच आग की तरह फैल गई कि अमिताभ के दिल में रेखा के लिए कुछ तो है, तभी उन्होंने ऐसा कदम उठाया। इस घटना की वजह से रेखा को लेकर उनकी पजेसिवनेस सामने आ गई थी।

58

रेखा के कारण अमिताभ और जया की शादीशुदा जिंदगी में तनाव बढ़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी ने रेखा के साथ काम ना करने की कसम खा ली और फिर 1981 में आई फिल्म सिलसिला के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया।

68

बता दें कि एक दौर था जब हर निर्माता निर्देशक दोनों को साथ लेकर फिल्म बनाना चाहता था। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों तकरीबन 10 फिल्मों में साथ नजर आए, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि इन दोनों की राहें जुदा हो गईं और तब से अब तक दोनों किसी भी फिल्म में साथ नहीं दिखे।

78

दोनों के साथ काम न करने को लेकर मीडिया में कई खबरें आई लेकिन असल वजह अमिताभ ने खुद बताई थी। उन्होंने बताया था कि क्यों सालों तक वो और रेखा एक साथ एक स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं।
 

88

एक इंटरव्यू में अमिताभ से रेखा के साथ काम न करने का कारण पूछा गया था। तब उन्होंने बताया था कि उन्हें कभी कोई ऐसा रोल ऑफर नहीं हुआ कि वो दोनों साथ स्क्रीन शेयर कर सकें इसलिए वो सालों तक ऑनस्क्रीन साथ नजर नहीं आए। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories