राखी गुलजार
किरदार- पूजा खन्ना
फिल्म की कहानी राखी को दिमाग में रखकर ही लिखी गई थी लेकिन उसी दौरान राखी ने गुलजार से शादी कर ली। शादी के बाद गुलजार ने राखी से फिल्में छोड़ने के लिए कहा, लेकिन यश चोपड़ा के कहने पर गुलजार मान गए और तब राखी ने ये फिल्म की। आज की बात करें तो राखी गुमनाम जिंदगी गुजार रही है।