इन 8 लव ट्रायंगल्स ने मचाई थी खूब खलबली, प्यार में मिले धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पाए थे ये सेलेब्स

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में लव ट्रायंगल्स खुब देखने को मिले। कुछ ने शादी से पहले तो कुछ ने शादी के बाद भी अपने पुराने प्यार को तवज्जों दी। इतना ही नहीं जब भी लव ट्रायंगल की बात आती है अमिताभ बच्चन (Amitabh Jachchan), जया बच्चन (Jaya Bachchan) और रेखा (Rekha) का नाम सबसे पहले लिया जाता है। तीनों के बीच हमेशा से ही गहमागहमी की खबरें सामने आई। इनके लव ट्रायंगल ने तो सनसनी मचा दी थी। इस मुश्किल वक्त में भी जया बच्चन ने बढ़ी हिम्मत से परिस्थिति का सामना किया और अपनी शादी में आए इस तूफान का सामना किया। आखिरकार जया की कोशिशें रंग लाईं और अमिताभ का ये एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर अंजाम तक नहीं पहुंच पाया। 

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2021 8:53 AM IST / Updated: May 31 2021, 03:51 PM IST
18
इन 8 लव ट्रायंगल्स ने मचाई थी खूब खलबली, प्यार में मिले धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पाए थे ये सेलेब्स

अमिताभ और रेखा के प्यार के किस्सों से भला कौन वाकिफ नहीं है। हालांकि, इनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब गुस्से में जया फिल्म राम बलराम के सेट पर पहुंच गी थी और रेखा को थप्पड़ तक मार दिया था।

28

करीना कपूर और शाहिद कपूर काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। इनका अफेयर भी खूब सुर्खियों में रहा। इनके ब्रेकअप की एक वजह करीना की सैफ अली खान से नजदीकियां भी बताई जाती हैं। करीना से रिश्ता टूटने के बाद शाहिद काफी हर्ट हुए थे। और उन्होंने काफी समय तक मीडिया से बातचीत तक नहीं की थी।

38

अक्षय कुमार के यह मशहूर था कि वे कुच दिनों में अपनी गर्लफ्रेंड बदल लेते थे। शिल्पा शेट्टी को डेट करते हुए उन्हें ट्विंकल खन्ना से प्यार हो गया। इसी ट्रायंगल की वजह से शिल्पा और अक्षय का ब्रेकअप हो गया था। शिल्पा इससे काफी दुखी हुई थीं और उन्होंने पब्लिक में कहा कि अक्षय ने मेरा इस्तेमाल किया और आसानी से मुझे छोड़ दिया।

48

कैटरीना कैफ को डेट करने से पहले रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण रिलेशन में थे। लेकिन जल्द ही दोनों का रिश्ता बिगड़ गया और वे अलग हो गए। दीपिका के बाद रणबीर ने कैटरीना को डेट किया। एक इंटरव्यू में रणबीर ने कबूल किया कि उन्होंने दीपिका को धोखा दिया था। हालांकि, अब तीनों ही लाइफ में आगे बढ़ गए हैं।

58

ऐश्वर्या राय और सलमान खान का अफेयर बी-टाउन में  सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। जहां इस जोड़ी के लिंकअप ने सबका ध्यान खींचा। वहीं, दोनों के रिश्ते का अंत भी काफी चर्चा में रहा। सलमान द्वारा ऐश्वर्या को परेशान करने की खबरों के आने के बाद विवेक ओबेरॉय उनके बचाव में आए और उन्हें ऐश से प्यार हो गया। हालांकि, यह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला।

68

प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने मोना शौरी से शादी की थी। इस बीच उन्हें श्रीदेवी से प्यार हो गया था। श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी की खबरों के आने के बाद उनके सीक्रेट रिश्ते के बारे में सबको पता चला। फिर बोनी ने मोना को छोड़कर श्रीदेवी शादी कर ली थी। 

78

आदित्य पंचोली की शादी जरीना वहाब से हुई थी। मगर शादी के बाद उनका दिल कंगना रनोट पर आ गया था। कंगना के साथ आदित्य के अफेयर की खबरों ने खूब तूल पकड़ा था। मगर जब कंगना के तीखे वारों से आदित्य घिर गए थे तो जरीना ने उनका साथ दिया और हर मुसीबत से बचाया।

88

सुजैन खान और ऋतिक रोशन के तलाक से सभी को बड़ा झटका लगा। अफवाहें थीं कि ऋतिक अपनी फिल्म काइट्स की हीरोइन बारबरा मोरी के साथ रिलेशनशिप में आ गए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos