हरिवंश राय बच्चन साल 1939 में कटघर मोहल्ले में स्थित मकान को छोड़कर क्लाइव रोड वाले बंगले में परिवार के साथ किराए पर रहने चले गए थे। इस बंगले में तीन बड़े-बड़े कमरे हैं, जिसमें एक कमरा सबसे खास था। इसमें दरवाजे, खिड़की और रोशनदान मिलाकर 10 एंट्री गेट हैं, जिस वजह से इसे 10 द्वार वाला बंगला भी कहा जाता है।