'ड्रीम गर्ल' की एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए की डरावनी तैयारी, एक वजह से नहीं सो पाई 10 दिनों तक

Published : Dec 08, 2020, 09:45 AM IST

मुंबई. 'प्यार का पंचनामा', 'आकाश वाणी' और 'ड्रीम गर्ल' फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के सितारे इस समय बुलंदियों पर हैं। लंबे संघर्ष के बाद नुसरत को पहली पहचान 'प्यार का पंचानामा' से मिली। इसमें उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन ने लीड रोल प्ले किया था। इसके बाद इन दोनों स्टार्स की जोड़ी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में नजर आई। इस मूवी ने भी नुसरत के करियर को आसमान पर पहुंचाने में मदद की। अब 'ड्रीम गर्ल' और 'छलांग' जैसी फिल्में आ चुकी हैं। ऐसे में अपने काम से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली नुसरत आने वाली फिल्म 'छोरी' की तैयारी में जोर-सोर से जुट गई हैं। 10 दिनों तक नहीं सो पाईं नुसरत...

PREV
15
'ड्रीम गर्ल' की एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए की डरावनी तैयारी, एक वजह से नहीं सो पाई 10 दिनों तक

इन दिनों नुसरत अपनी अपकमिंग फिल्म 'छोरी' की शूटिंग कर रही हैं, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। नुसरत ने अपने रोल की तैयारी के बारे में बताया कि ''छोरी' की शूटिंग से पहले उन्हें हॉरर जोन में जाना था। इसके लिए उन्होंने लगातार 10 दिनों तक 10 हॉरर फिल्में देखीं।' 

25

'एक्ट्रेस ने 'गेट आउट', 'द शाइनिंग', 'रोजमेरीज बेबी', 'डोंट ब्रेथ', 'अ क्वाइट प्लेस', 'द रिंग', 'जू-ऑन', 'हैरिडेटरी', 'ओमेन', 'वन मिस्ट कॉल', 'आईटी', 'डार्क वॉटर' और 'अ टेल ऑफ टू सिस्टर्स' जैसी फिल्में देखी है।'

35

नुसरत ने ये भी बताया कि इन फिल्मों को देखने के बाद उन्हें नींद नहीं आती थी। उन्होंने कहा कि 'इन फिल्मों ने उन्हें बहुत डरा दिया था कि वो 10 दिनों तक तो ठीक से सो भी नहीं पाई थीं।' 

45

'लेकिन नुसरत को लगता है कि उन्हें इसकी जरूरत थी ताकि वो अपने किरदार के लिए ठीक तरह से तैयारी कर सकें।' बता दें कि नुसरत भरूचा के लीड रोल वाली फिल्म 'छोरी' मशहूर मराठी फिल्म 'लापाछापी' का हिंदी रीमेक है। 

55

नुसरत ने हाल ही में मध्य प्रदेश में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म दिसंबर में पूरी तरह शूट कर ली जाएगी। फिल्म में नुसरत के साथ विक्की कौशल के भाई सनी कौशल और 'मिर्जापुर' में जुड़वां त्यागी ब्रदर्स का किरदार निभाकर चर्चा में आए विजय वर्मा दिखाई देंगे।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories