अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए ऋषि कपूर को भावुक श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दोस्त को यादकर कई यादगार लम्हें शेयर किए। बिग बी अपने ब्लॉग में लिखते हैं, 'मुझे एक बार राज कपूर ने अपने घर में बुलाया था। तब मैनें पहली बार एक नौजवान, उत्साह और शैतानी से भरे चिंटू को देखा था। मैनें उन्हें ज्यादातर आरके स्टूडियो में ही देखा था।'