ऋषि कपूर के निधन से सदमे में अमिताभ, इमोशनल पोस्ट के साथ शेयर किया एक यादगार किस्सा

मुंबई. ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने अपनों के साथ दुनिया को 67 साल की उम्र में अलविदा कह दिया। ऋषि कपूर के यूं चले जाने से फैंस समेत तमाम स्टार्स गम में हैं। वो लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे, लेकिन आखिरी पड़ाव में उन्होंने इससे हार मान ली और पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके निधन का सबसे बड़ा झटका अमिताभ बच्चन को लगा। उन्होंने उन्हें यादकर इमोशनल पोस्ट लिखा और किस्सा शेयर किया।

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2020 12:03 PM
17
ऋषि कपूर के निधन से सदमे में अमिताभ, इमोशनल पोस्ट के साथ शेयर किया एक यादगार किस्सा

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए ऋषि कपूर को भावुक श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दोस्त को यादकर कई यादगार लम्हें शेयर किए। बिग बी अपने ब्लॉग में लिखते हैं, 'मुझे एक बार राज कपूर ने अपने घर में बुलाया था। तब मैनें पहली बार एक नौजवान, उत्साह और शैतानी से भरे चिंटू को देखा था। मैनें उन्हें ज्यादातर आरके स्टूडियो में ही देखा था।'

27

'अमिताभ आगे लिखते हैं कि ऋषि वहीं पर अपनी फिल्म 'बॉबी' को तैयार कर रहे थे। वो एक ऐसे कलाकार थे, जो सबकुछ जानना चाहते थे। सीखना चाहते थे। उनकी चाल हमेशा आत्मविश्वास से भरी होती थी। बिग बी को ऋषि की चाल पृथ्वीराज कपूर की याद दिलाती थी।'

37

अमिताभ ने ये भी बताया कि 'उन्होंने ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया था। उनके मुताबिक, ऋषि कपूर की डायलॉग डिलीवरी लाजवाब थी। उनकी हर लाइन पर विश्वास किया जा सकता था। अमिताभ ने ये भी कहा कि बॉलीवुड में उन से अच्छा गानों की लिप्सिंग कोई नहीं कर सकता था।'

47

बिग बी ने ऋषि कपूर के जिंदालित रवैये को भी याद किया और कहा कि वो मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में भी हंसने का और हंसाने का मौका निकाल लेते थे। 

57

कोई बड़ा ईवेंट भी होता था तो वो वहां भी कुछ ना कुछ ऐसा देख ही लेते थे कि हर कोई हंसने को मजबूर हो जाता था। अमिताभ लिखते हैं कि शूट के दौरान ऋषि कई बार पत्ते खेला करते थे। उन्हें Bagatelle board खेलना भी खासा पसंद था। वो इसे एक कॉम्पिटिशन की तरह लेते थे।

67

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस बात का खुलासा किया कि वो ऋषि कपूर से अस्पताल मिलने कभी नहीं गए थे। वो उनके मुस्कराते हुए चेहरे पर कभी भी उदासी नहीं देख सकते थे। अमिताभ ने आखिर में सिर्फ यही कहा, 'जब ऋषि हमे छोड़कर गए होंगे, उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर होगी।'

77

फोटो सोर्स- गूगल।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos