फिल्म कहो ना प्यार है 2000 में आई थी। इसमे बाप-बेटे और चाचा की तिकड़ी यानी राकेश रोशन-ऋतिक रोशन और राजेश रोशन ने बेहतरीन काम किया था। वैसे, इस तिकड़ी ने कहो ना प्यार है के अलावा कोई मिल गया, कृष, कृष 3 और काबिल जैसी फिल्मों में भी अपना हुनर दिखाया है।