कोरोना को लेकर अमिताभ बच्चन ने शेयर कर दी गलत जानकारी, जब उड़ा मजाक तो फौरन किया डिलीट

मुंबई। कोरोना वायरस के खौफ के चलते रविवार को जनता कर्फ्यू के तहत लोग अपने-अपने घरों में कैद रहे। इस दौरान आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी ने इसका पालन किया। इसके बाद शाम 5 बजे बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कोरोना कमांडोज का ताली, थाली, शंख और घंटियां बजाकर शुक्रिया अदा किया। इसमें बच्चन फैमिली से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। इसी बीच, सोशल मीडिया पर खबर आई कि ताली बजाने से उत्पन्न कंपन से कोरोना वायरस खत्म होता है। अमिताभ बच्चन ने इस खबर को जाने बिना ट्वीट कर दिया, लेकिन जब खबर की हकीकत सामने आई तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2020 12:01 PM IST / Updated: Mar 24 2020, 12:22 PM IST

18
कोरोना को लेकर अमिताभ बच्चन ने शेयर कर दी गलत जानकारी, जब उड़ा मजाक तो फौरन किया डिलीट
अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, ''22 मार्च अमावस्या यानी महीने की सबसे काली रात है। इसमें वायरस, बैक्टीरिया और बुरी शक्तियां सबसे ज्यादा शक्तिशाली होती हैं। ऐसे में शंख और घंटियां बजाने से वायरस कमजोर पड़ता है। चांद रेवती नक्षत्र में जा रहा है। इससे खून का बहाव अच्छा होता है।''
28
बता दें कि अमावस्या 22 मार्च को नहीं बल्कि 24 मार्च को है। साथ ही ताली या शंख बजाने से कोरोना या कोई दूसरा वायरस खत्म होता है, इस बात के भी कोई पुख्ता प्रमाण नहीं हैं। चूंकि अमिताभ बच्चन ने यह ट्वीट किया तो लोगों ने इस जानकारी को झूठा बताते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
38
अमिताभ बच्चन के ट्वीट के जवाब में कई लोगों ने ट्वीट किए। ज्यादातर लोगों ने अमिताभ के इस ट्वीट को फेक बताया। इसके बाद खुद अमिताभ ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।
48
बता दें कि रविवार को अमिताभ बच्चन ने पूरे परिवार के साथ अपने घर की छत पर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में तालियां बजाई थीं। इस दौरान उनकी बेटी श्वेता और नातिन नव्या नवेली भी मौजूद थी।
58
वहीं कोरोना वायरस की बात करें तो देशभर में अब तक 421 मरीज इससे संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही भारत में अब तक 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
68
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख 35 हजार तक पहुंच गई है। इनमें से करीब 15 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। इटली में 5 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
78
इटली के बाद दूसरे नंबर पर चीन है, जहां से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैलता गया। चीन में अब तक करीब 4 हजार लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है।
88
कोरानो के डर से सरकार लोगों को घर में रहने और अपना ध्यान रखने की हिदायत दे रही है। इस वक्त पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति है। फिल्म इंडस्ट्री में भी कामकाज पूरी तरह ठप है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos