बेटे संग डायरेक्टर के ऑफिस के बाहर दिखे अमिताभ, लोगों ने पूछा अभिषेक के लिए काम मांगने गए थे?

मुंबई. अमिताभ बच्चन हाल ही में बेटे अभिषेक बच्चन के साथ डायरेक्टर सुजीत सरकार के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए। इस मौके पर अमिताभ लोअर और जैकेट पहने हुए थे। उन्होंने सिर पर रूमाल बांध रखा था और वे चश्मा लगाए थे। वहीं, अभिषेक ब्लैक पेंट, पिंक टी-शर्ट और सिर कैप लगाए अजीबोगरीब लुक में नजर आए। बाप-बेटे को डायरेक्टर के ऑफिस के बाहर देखकर सोशल मीडिया पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 4:55 PM / Updated: Feb 22 2020, 10:09 AM IST
110
बेटे संग डायरेक्टर के ऑफिस के बाहर दिखे अमिताभ, लोगों ने पूछा अभिषेक के लिए काम मांगने गए थे?
एक यूजर ने बाप-बेटे को साथ देखकर कमेंट किया- अभिषेक को काम दिलवाने के लिए गए हो। वहीं एक अन्य ने कमेंट किया- अमिताभ बेटे को काम दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।
210
4 साल छोटे पति के साथ हाथ में हाथ डाले रैम्प पर छा गई बिपाशा बसु।
310
पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ करीना कपूर।
410
फैशन वीक के दौरान रैम्प पर वॉक करती सई मांजरेकर।
510
पत्नी दीपिकापादुकोण का हाथ थामे एयरपोर्ट पर दिखे रणवीर सिंह।
610
इवेंट में सनी लियोनी।
710
फिल्म बागी 3 का प्रमोशन करतीं श्रद्धा कपूर।
810
फॉर्मल ड्रेस में अनन्या पांडे।
910
गुवहाटी में फिल्मफेयर अवॉर्ड शो अटैंड करने रवाना हुए रणवीर सिंह, विक्की कौशल और करन जौहर।
1010
एक इवेंट में गॉर्जियस लुक में दिखीं रकुलप्रीत सिंह।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos