मुंबई. फिल्म शोले (Sholay) में गब्बर सिंह (Gabbar Singh) का किरदार निभाकर फेमस हुए अमजद खान (Amjad Khan) की आज 81वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 12 नवंबर, 1940 को पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुआ था। यूं तो उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया लेकिन आज भी उन्हें शोले के गब्बर सिंह के रोल के लिए ही जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। वे पहली बार 1951 में आई फिल्म नाजनीन नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया। फिर कुछ सालों तक थिएटर में काम और 1973 में फिल्म हिंदुस्तान की कसम में लीड हीरो के तौर पर डेब्यू किया था। शायद कम ही लोग जानते हैं कि अमजद खान को चाय पीने की बहुत बुरी आदत थी और इसके लिए वे कुछ भी करने को तैयार हो जाते थे। नीचे पढ़ें आखिर चाय के लिए उन्होंने किस तरह का कदम उठाया था...