- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: तो क्या शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएगा कपल, आड़े आ रही ये वजह
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: तो क्या शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएगा कपल, आड़े आ रही ये वजह
मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी के फंक्शन 7 से 12 दिसंबर तक चलेंगे। कपल सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा की सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाले खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से कपल शादी के बाद हनीमून के लिए ब्रेक नहीं लेगा और अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को पूरा करने में बिजी हो जाएगा। दोनों ने पहले से ही अपनी डेट्स फिल्म मेकर्स को दे रखी है। वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी से जुड़े एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि कैटरीना गुपचुप तरीके से कुछ भी नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वे ऐसी नहीं हैं जो गुपचुप तरीके से कोई काम करें। जल्द ही अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा कर सकती है। नीचे पढ़ें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से जुड़ी जानकारी...

रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के इवेंट के लिए लोकेशन देखने दस सदस्यीय टीम मुबंई से बीते मंगलवार को सवाई माधोपुर की होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट पहुंची थी। टीम ने होटल में उन लोकेशन को देखा जहां मंडप सजेगा और दूल्हा घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर आएगा। टीम ने शादी के हर इवेंट के लिए वैन्यू सलेक्ट किए। टीम बुधवार शाम को वापस मुंबई लौट गई।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना के कहने पर ही विक्की ने इसी साल दिसंबर में शादी करने का फैसला लिया। हालांकि वे ऐसा करने के मूड में नहीं थे। वे मई 2022 में सात फेरे लेना चाहते थे।
हाल ही में आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कपल ने दिवाली वाले दिन अपने दोस्त कबीर खान के घर पर रोका किया था। इस रोका सेरेमनी में दोनों के फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे।
वहीं, कैटरीना-विक्की ने शादी के लिए सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा की सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल बुक किया है। होटल में बुकिंग कन्फर्म है लेकिन अभी इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।
खबरों की मानें तो वेडिंग फंक्शन छोटा होगा लेकिन इसमें सलमान खान जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हो सकते हैं। खबर यह भी है कि शादी फंक्शन में सुरक्षा की जवाबदारी प्राइवेट गार्ड्स द्वारा संभाली जाएगी।
बता दें कि कैटरीना-विक्की जिस सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा पैलेस में शादी करेंगे वो करीब 700 साल पुराना है। इस शादी में दोनों के परिवारवाले और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे। शादी को बेहद प्राइवेट रखा जाएगा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ टाइगर 3 और श्रीराम राघवन की अपकमिंग फिल्म काम कर रही है। टाइगर 3 में वे सलमान खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, श्रीराम राघवन की फिल्म वे साउथ स्टार विजय सेतुपति के स्क्रीन शेयर करेंगी। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग वे दिसंबर में शादी करने के तुरंत बाद शुरू कर देंगी।
हाल ही में कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हुई है जो बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अक्षय कुमार है। बता दें कि फिल्म महज 5 दिन में 100 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, विक्की कौशल भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -
Boney Kapoor Birthday: जब Sridevi के कारण आपस में भिड़ गए थे दो भाई, Anil Kapoor ने उठाया था ये कदम
रिश्ते में Akshay Kumar की मौसी सास लगती थी ये हीरोइन, जीजा की वजह से अधूरी रह गई इनकी लव स्टोरी
मेरा पति मुझे मार डालेगा- आखिर Priyanka Chopra ने ऐसा क्यों कहा, सुनकर हर कोई हैरान, सामने आई वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।