मुंबई. फिल्म शोले में गब्बर सिंह का किरदार निभाकर फेमस हुए अमजद खान (Amjad Khan) की 29वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 27 जुलाई 1992 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने यूं तो अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया लेकिन आज भी उन्हें शोले के गब्बर सिंह के रोल के लिए ही जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। वे पहली बार 1951 में आई फिल्म 'नाजनीन' नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया। फिर कुछ सालों तक थिएटर में काम और 1973 में फिल्म हिंदुस्तान की कसम में लीड हीरो के तौर पर डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान शोले से मिली थी। कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म शोले के डायलॉग के लिए अमजद खान को 40 बार रीटेक देना पड़ा था। नीचे पढ़े अमजद खान से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और यह भी जानें कि उन्हें किस चीज की बुरी लत थी...