बॉलीवुड का वो खूंखार विलेन जिसने हमेशा किया अपनी शर्तों पर काम, फीस को लेकर बना रखा था 1 सख्त रूल

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री के खूंखार विलेन में से एक अमरीश पुरी (Amrish Puri) की आज 90 बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 22 जून, 1932 को पंजाब के नवांशहर में हुआ था। करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने वाले अमरीश ने हमेशा अपनी शर्तों पर काम किया। वे फीस के साथ कोई समझौता नहीं करते थे। कहा जाता है कि यदि उन्हें मन माफिक फीस नहीं मिलती थी तो वे फिल्म में काम तक करने से मना कर देते थे। बता दें कि उन्होंने अपने करियर में करीब 450 फिल्मों में काम किया। हर फिल्म में अपने किरदार से दर्शकों पर एक अलग छाप छोड़ जाते थे। उनके द्वारा फिल्म मिस्टर इंडिया में निभाया मोगैम्बो का रोल आज भी कोई नहीं भूल पाया है। नीचे पढ़ें अमरीश पुरी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | / Updated: Jun 22 2022, 06:36 AM IST
16
बॉलीवुड का वो खूंखार विलेन जिसने हमेशा किया अपनी शर्तों पर काम, फीस को लेकर बना रखा था 1 सख्त रूल

अमरीश पुरी से जुड़ा एक किस्सा फेमस है कि उन्होंने डिमांड के हिसाब सेो फीस नहीं मिलने पर एनएन सिप्पी की एक फिल्म तक छोड़ दी थी। कहा जाता है कि उन्होंने फिल्म के लिए 80 लाख रुपए मांगे थे लेकिन उन्हें इतनी फीस सिप्पी तैयार नहीं थे तो उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी। 

26

एक इंटरव्यू में अमरीश पुरी ने बताया था- जो हक मेरा है वो मिलने चाहिए। जब में अपने काम और एक्टिंग के साथ कोई समझौता नहीं करता तो फीस साथ क्यों करूं। मेरी अदाकारी की बदौलत मेकर्स की कमाई होती है तो मैं भी अपना पूरा हिस्सा लूंगा।

36

माना जाता है कि अमरीश पुरी कड़े अनुशासन का पालन करते थे। वो सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करते थे बल्कि अपने किरदार में पूरी तरह से घूस जाते थे। वे आवाज को लेकर भी घंटों रिहर्सल करते थे। और उनके इसी अनुशासन ने उन्हें कामयाबी दिलाई। 

46

रिपोर्ट्स की मानें तो जब वे 22 साल के थे उन्होंने पहला ऑडिशन दिया था लेकिन उन्हें यह कहकर रिजेक्ट कर दिया गया कि उनका चेहरा अच्छा नहीं है। लेकिन उनके मन में एक्टिंग का जुनून था और उन्होंने हार नहीं मानी। करीब 40 साल की उम्र में जाकर उन्हें पहला ब्रेक मिला। 1970 में आई देव आनंद की फिल्म प्रेम पुजारी में उन्हें एक छोटा सा रोल करने का मौका मिला। 

56

अमरीश पुरी को श्याम बेनेगल की फिल्म निशांत, भूमिका और मंथन में काम कर पहचान मिली। 1980 में आई फिल्म हम पांच में उन्होंने ऐसी अदाकारी दिखाई कि इंडस्ट्री पर छा गए। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। 

66

बॉलीवुड की कई फिल्मों में उन्होंने खूंखार विलेन का किरदार निभाया। उन्होंने कुर्बानी, मिस्टर इंडिया, करन अर्जुन, त्रिदेव, घायल, बादशाह, गदर एक प्रेम कथा, मेरी जंग, कोयला, लोहा, नायक, दामिनी, जीत जैसी कई फिल्मों में विलेन का रोल निभाया। हालांकि, कुछ फिल्मों में वे पॉजिटिव किरदारों में भी नजर आए। 

 

ये भी पढ़ें

World Music Day 2022: एक्टिंग के साथ ये हुनर भी है इन 8 स्टार्स के पास, एक तो कर चुका है गजब का काम

जब सर्जरी ने बिगाड़ी इन 7 एक्ट्रेस की सूरत, PHOTO सामने आने पर पहचाना था मुश्किल, करियर भी हुआ बर्बाद

जब इस बाप ने ही चुराई थी अपने 9 साल के बेटे की बनाई धुन, गुस्सा हुआ तो ऐसे की दी थी बोलती बंद

CID के ACP प्रद्युमन को है काम की तलाश, इस एक्ट्रेस ने तो सोशल मीडिया पर लगाई थी रोल की गुहार

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos