अब कभी भी मां बन सकती हैं शाहिद कपूर की एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी के 9वे महीने में पहुंचीं, कही ये बात

Published : Oct 23, 2020, 03:21 PM ISTUpdated : Oct 24, 2020, 04:03 PM IST

मुंबई. 'इश्क विश्क', 'विवाह', और 'मैं हूं ना' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अमृता राव जल्द ही मां बनने वाली हैं। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर एक्ट्रेस ने खुशखबरी दी है कि वो अपनी प्रेग्नेंसी के नौवे महीने में पहुंच चुकी हैं और अब वो कभी भी नन्हे मेहमान का स्वागत कर सकती हैं। अमृता और उनके पति अनमोल शादी के 4 साल बाद पहली बार पैरेंट्स बनने वाले हैं। इस पल को देखने के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं। नवरात्रि के खास मौके पर एक्ट्रेस अपनी प्रेगनेंसी के नौवें महीने में हैं, जो उनके लिए एक आशीर्वाद की तरह है। बेबी बंप में शेयर किया है वीडियो...

PREV
16
अब कभी भी मां बन सकती हैं शाहिद कपूर की एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी के 9वे महीने में पहुंचीं, कही ये बात

हाल ही में प्रेगनेंट अमृता राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेबी बम्प के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ ही नवरात्रि में 9वें महीने में होने पर एक्ट्रेस ने लिखा, 'नवरात्रि और 9 महीने। मेरे प्रिय, नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रेगनेंसी के 9वें महीने में जाने से धन्य महसूस कर रही हूं। ये 9 दिन मां दुर्गा और उनके 9 अवतारों को समर्पित होते हैं और मैं खुद मां का अवतार ग्रहण करने के नए चरण में एंटर होने जा रही हूं।' 
 

26

अमृता ने कैप्शन में आगे लिखा, 'मैं इस यूनिवर्स में महिलाओं की सबसे ज्यादा एनर्जी का नमन करती हूं जैसा कि मैं अच्छे विश्वास के साथ सरेंडर कर रही हूं।' एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मां दुर्गा हर मां और मां बनने वाली हर महिला को शक्ति दें और मदरहुड में आने वाले हर पवित्र अवतार को रखने के लिए ज्यादा शक्ति दें। आप सभी को अष्टमी की बधाई।'

36

अमृता ने साल 2016 में आरजे अनमोल से शादी की थी। दोनों ही इन दिनों साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। एक इंटरव्यू में अमृता ने बताया कि 'प्रेगनेंसी के फेज में पति उनका बहुत ख्याल रख रहे हैं।' आरजे अनमोल ने बताया कि 'उन्हें रेगुलर ब्लड चेकअप के दौरान ही अमृता की प्रेगनेंसी के बारे में पता था, जिसे सुनकर वो बेहद खुश हुए थे।' 
 

46

आरजे ने बताया कि उन्हें अपने ब्लड ग्रुप की जांच करवाना था, जिसके लिए डॉक्टर घर आए थे। इस दौरान उन्होंने लगे हाथ अमृता का भी ब्लड टेस्ट करवाया था। जब रिपोर्ट आई तो पता चला कि वो प्रेगनेंट है। खबर मिलने के एक हफ्ते बाद ही लॉकडाउन की अनाउंसमेंट हो गई थी। उन्हें इससे साथ समय बिताने का मौका मिला।'

56

बता दें, अमृता और अनमोल की शादी साल 2016 में करीब 7 साल तक डेट करने के बाद हुई थी। यह शादी काफी गुपचुप तरीके से हुई और इसमें बस घरवाले और कुछ अपने लोग व दोस्त ही शामिल हुए थे।

66

बता दें, अमृता ने फिल्म 'अब के बरस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो कि साल 2002 में रिलीज हुई थी। हालांकि, अमृता को सबसे अधिक पसंद 'इश्क-विश्क' और 'विवाह' में किया गया। इन फिल्मों में शाहिद कपूर के साथ अमृता राव की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।

Recommended Stories