बीते कुछ दिनों से अचानक नेहा की शादी की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है। हालांकि, इस बीच उनका और रोहनप्रीत का गाना 'नेहू दा ब्याह' भी रिलीज हुआ। आशंका जताई गई है कि बहुत संभव है कि पिछली बार की तरह इस बार भी यह प्रमोशन का हथकंडा हो। लेकिन, अब जिस तरह मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं, लगभग यह साफ हो गया है कि नेहा कक्कड़ शादी कर रही हैं।