अमृता ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कहा था- मुझे लगता है कि आपको यह विश्वास दिलाने के लिए कि प्रकृति क्या कर सकती है, आपके बच्चे का सामने होना जरूरी है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बेबी भी यह बहुत ज्यादा डिमांडिंग नहीं है। मुझे कोई स्पेशल क्रेविंग नहीं होती, मैं जो चाहती हूं वो खाती हूं और बेबी इससे खुश लगता है।