सनी देओल की हैं 4 बहनें, दो के बारे में नहीं जानता कोई भी, सालों से है गुमनाम तो दो रहती लाइमलाइट में

Published : Oct 18, 2020, 06:50 PM ISTUpdated : Oct 21, 2020, 10:35 AM IST

मुंबई. फिल्मों में एक्शन और बेहतरीन डायलाग्स के लिए फेमस सनी देओल (sunny deol) 64 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 19 अक्टूबर, 1956 को साहनेवाल, पंजाब में हुआ था। बड़े पर्दे पर हमेशा गुस्से में दिखने वाले सनी असल जीवन में बेहद सौम्य हैं। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले सनी के बारे में यह बात कम ही लोग जानते हैं कि उनकी 4 बहनें है। दो उनकी सगी बहनें है अजेता और विजेता और दो सौतेली बहनें हैं ईशा और आहना। हालांकि, उनकी सगी बहनों के बारे में कोई नहीं जानता है क्योंकि हैं सालों से गुमनाम है। वहीं, ईशा-आहना लाइमलाइट रहती है। बता दें कि ईशा-आहना, सनी की सौतेली मां हेमा मालिनी की बेटियां हैं।

PREV
16
सनी देओल की हैं 4 बहनें, दो के बारे में नहीं जानता कोई भी, सालों से है गुमनाम तो दो रहती लाइमलाइट में

बता दें कि सनी के पापा धर्मेंद्र ने दो शादियां की। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है और दूसरी पत्नी हैं एक्ट्रेस हेमा मालिनी। दोनों पत्नी से धर्मेंद्र को 4 बेटियां हैं। हेमा मालिनी की बेटियां ईशा और अहाना तो लाइमलाइट में रहती है लेकिन पहली पत्नी प्रकाश कौर की बेटियां अजेता और विजेता सालों से गुमनाम है। 

26

हालांकि, सनी की ये दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में सेट है और विदेश में रहती हैं। इन दोनों को कभी फैमिली के साथ नहीं देखा गया। बचपन के अलावा किसी से अजेता और विजेता की फोटोज नहीं देखी हैं। हालांकि कुछ टाइम पहले सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो वायरल हुई थी, जिसे अजेता-विजेता की रिसेंट फोटो बताया गया था।

36

अजेता और विजेता हमेशा लाइम लाइट से दूर रहीं। इतना ही नहीं दोनों को कभी किसी फैमिली फंक्‍शन में भी नहीं देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब दोनों बहनें कैलिफोर्निया(यूएस) में शिफ्ट हो गई हैं।
 

46

जानकारी के मुताबिक, अजेता की शादी किरण चौधरी से हुई थी। किरण '1000 Decorative Designs from India' नामक एक बुक के ऑथर हैं। अजेता पति के साथ कैलिफोर्निया में रहती हैं। अजेता का निक नेम लल्ली है

56

विजेता के नाम से प्रोडक्‍शन हाउस खोला है। सनी के पापा धर्मेंद्र की कंपनी का नाम 'विजेता प्रोडक्‍शन प्राइवेट लिमिटेड' है। विजेता की शादी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि वो भी अपनी बहन अजेता के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो चुकी हैं।

66

सनी की सौतेली बहनों से ज्यादा बातचीत नहीं है। और न ही सनी अपनी दोनों सौतेली बहनों की शादी में शामिल हुए थे। सनी की बहन ईशा जहां फिल्मों में एक्टिव रही वहीं आहना इंडस्ट्री से दूर ही रही। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories