हालांकि, सनी की ये दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में सेट है और विदेश में रहती हैं। इन दोनों को कभी फैमिली के साथ नहीं देखा गया। बचपन के अलावा किसी से अजेता और विजेता की फोटोज नहीं देखी हैं। हालांकि कुछ टाइम पहले सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो वायरल हुई थी, जिसे अजेता-विजेता की रिसेंट फोटो बताया गया था।