अपने 37 साल के करियर में सनी देओल ने कई फिल्मों में काम किया है। इनमें बेताब, सोहनी महिवाल, सल्तनत, डकैत, राम-अवतार, जोशीले, त्रिदेव, चालबाज, निगाहें, आग का गोला, घायल, नरसिम्हा, विश्वात्मा, दामिनी, डर, जीत, घातक, जिद्दी, बॉर्डर, सलाखें, अर्जुन पंडित, चैम्पियन, गदर, इंडियन, मां तुझे सलाम, द हीरो, यमला पगला दीवाना, पोस्टर ब्वॉयज और मोहल्ला असी जैसी फिल्में शामिल हैं।