मां अमृता सिंह ने जैसे ही बेटे को लगाया प्यार से गले तो मुंह बनाकर रोने लगी सैफ की बेटी, यूं किया रिएक्ट

Published : Nov 17, 2020, 06:50 PM ISTUpdated : Nov 20, 2020, 11:15 AM IST

मुंबई. देशभर में सोमवार को भाई दूज का पर्व मनाया गया। इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। हालांकि, कोरोना की वजह से इस साल त्योहारों की रंगत थोड़ी फीकी जरूर है लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी इस दिन को मनाना नहीं भूले। इसी बीच सैफ अली खान (saif ali khan) की बेटी सारा अली खान (sara ali khan) ने भाई दूज के मौके पर भाई इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) और मम्मी अमृता सिंह (amrita singh) के साथ शानदार फोटोशूट करवाया। इस शूट की कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। इन फोटोज में तीनों की जोड़ी कमाल की लग रही है।

PREV
18
मां अमृता सिंह ने जैसे ही बेटे को लगाया प्यार से गले तो मुंह बनाकर रोने लगी सैफ की बेटी, यूं किया रिएक्ट

सामने आई फोटो कमाल की है। एक फोटो अमृता ने जैसे ही बेटे इब्राहिम को प्यार से लगे लगाया तो बेटी सारा थोड़ी दुखी हो गई और रोने लगी। फिर मम्मी अमृता ने रोती हुई बेटी को भी लाड किया। 

28

एक अन्य फोटो में मां-बेटी की बेहतरीन बॉन्डिंग देखने मिल रही है। इतना ही नहीं दोनों ने करीब-करीब एक ही रंग यानी रॉयल ब्लू कलर का सूट कैरी कर रखा है।

38

सामने आई फोटो में इब्राहिम में कुर्सी पर नवाबी स्टाइल में बैठे हैं और मम्मी अमृता और बड़ी बहन सारा उनके पास खड़े हैं। 

48

मां अमृता और बहन को गले लगाते इब्राहिम अली खान

58

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि सारा भाई की पीठ पर टिककर पोज दे रही है और इब्राहिम थोड़ा नाराज लग रहा है लेकिन अगले ही पल वो खुश भी हो जाते हैं।

68

सारा रॉयल ब्लू और गोल्डन कलर के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने सूट के मैचिंग के ईयरिंग्स भी पहन रखे है। उन्होंने बालों को खुला छोड़ा और सिम्पल मेकअप कर रखा है।

78

इब्राहिम अली खान भी बहन की तरह ही स्मार्ट नजर आ रहा है। उन्होंने ऑफ व्हाइट और गोल्डन कलर की शेरवानी पहन रखी है। इन दिनों छोटे नबाव के बाल थोड़े बड़े हो गए हैं।

88

सारा और इब्राहिम अपनी मां अमृता सिंह के बेहद करीब है। सारा कई मौके पर कह चुकी है कि वे अपनी मां बेटी है क्योंकि उन्होंने ही उन्हें पाल पोसकर बढ़ा किया है।

Recommended Stories