एक्ट्रेस के पास 6 महीने से नहीं कोई काम, दर्द बयां कर बोली- इंडस्ट्री को 12 साल दिए, फिर भी...

Published : Dec 31, 2022, 01:11 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस आचंल सिंह (Anchal Singh) की मानें तो बीते 6 महीने से उनके पास कोई काम नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। एक्ट्रेस के मुताबिक़, इंडस्ट्री को 12 साल देने के बाद भी वे घर पर बैठने को मजबूर हैं। कोई उन्हें काम देने को तैयार नहीं है। आंचल ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट साझा करते हुए बताया है कि वे काम ना मिलने की वजह से दुखी हैं और डिप्रेशन भी महसूस कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि फिलहाल वे परिवार के साथ वक्त एन्जॉय कर रही हैं और काम मिलने का इंतजार कर रही हैं। आंचल ने तीन पॉइंट्स में अपनी बात रखी है। आइए आपको बताते हैं उनकी पूरी सोशल मीडिया पोस्ट का हिंदी अनुवाद...

PREV
15
एक्ट्रेस के पास 6 महीने से नहीं कोई काम, दर्द बयां कर बोली- इंडस्ट्री को 12 साल दिए, फिर भी...

आंचल ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "हर दिन लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं आए क्या कर रही हूं या मैं राउंडटेबल्स का हिस्सा क्यों नहीं बन रही हूं या मुझे अपने काम के लिए नॉमिनेट क्यों नहीं किया गया? जो इन सबमें इन्ट्रेस्टेड हैं, उनके लिए- 1. पिछले 6 महीने से मुझे ज्यादा से ज्यादा 2 के अलावा किसी भी फिल्म या वेबसीरीज में ऑडिशन देने के लिए नहीं कहा गया। जब मैंने कॉल करके इस बात की पड़ताल की तो मुझे बताया गया कि फिलहाल कोई काम नहीं हो रहा है। और नॉमिनेशन मेरे हाथों में नहीं है।"

25

आंचल ने आगे लिखा- "2.  मैंने अपने 12 साल इंडस्ट्री को दिए हैं और कड़ी मेहनत करते हुए 400 टीवी विज्ञापन (पैन इंडिया और कुछ विदेशी) किए। मैंने पंजाबी, तमिल और श्रीलंकन फिल्मों में काम किया है, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई अवॉर्ड्स मिले हैं। इस बीच मैंने नीतिगत कारणों से कुछ फिल्मों को छोड़ने का फैसला लिया। वेबसीरीज वर्ल्ड में मैंने 'अनदेखी' की। लेकिन 2022 में रिलीज हुई 'ये काली काली आंखें' के साथ मुझे असली पहचान मिली। यह एक ऐसा प्रोजेक्ट था, जिसकी मैं बेतहाशा प्यार और पहचान दिलाने के लिए हमेशा आभारी रहूंगी।"

35

बकौल आंचल, "3. आखिरी पॉइंट।सच कड़वा होता है। इन सबके बावजूद मैं घर पर बैठी हूं। मेरे पास काम नहीं है। यह मुझे परेशान और डिप्रेस करता है। लेकिन जो है, सो है। यह साल का अंत है और मैं अपने परिवार के पास आकर असली प्यार का लुत्फ़ उठा रही हूं।"

45

आंचल लिखती हैं, "मैं जिसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं, उस पर विश्वास बनाए रखूंगी और यही वजह है कि बार-बार टोके जाने पर भी मैं धैर्य बनाकर रखती हूं।मुझे एक्टिंग पसंद है और मैं इसकी प्रोसेस को समझती हूं। काश कि यह आसान होता, लेकिन यहां 99 चीजें हैं। मुझे ख़ुशी है कि इन सबके बावजूद मैं सिर्फ अपना काम करने और तब्बू मैम और विद्या वालन मैम की तरह एक्ट्रेस बनने का सपना देख रही हूं। यह मेरी सोच से ज्यादा लंबा हो गया। इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह उन लोगों को जवाब देगा, जो  यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि मैं क्या कर रही हूं। लव यू ऑल।"

55

आंचल सिंह ने कई टीवी कमर्शियल के लिए काम किया है। उन्हें बड़ा ब्रेक श्रीलंकन फिल्म 'श्री सिद्धार्थ गौतम' से मिला था, जिसमें उन्होंने राजकुमारी यशोधरा का किरदार निभाया था। यह फिल्म 20 देशों में रिलीज हुई थी और श्रीलंका के बॉक्स ऑफिस के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। उन्होंने 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'पंज खाब' से पंजाबी सिनेमा में डेब्यू किया था।

और पढ़ें...

अजय देवगन की बेटी की पार्टी का VIDEO वायरल, शराब का गिलास देख भड़क रहे इंटरनेट यूजर्स

6 साल बाद फिर Ex-बॉयफ्रेंड संग रिश्ते में आईं जान्हवी कपूर!अंबानी की पार्टी में भी पहुंची थीं साथ

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तारीख तय! जानिए कब और कहां लेंगे 7 फेरे

2023 में रिलीज होंगी बड़े बजट की ये 16 फ़िल्में, एक ही एक्टर पर लगा है 1350 करोड़ रुपए का दांव

 

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories