आंचल लिखती हैं, "मैं जिसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं, उस पर विश्वास बनाए रखूंगी और यही वजह है कि बार-बार टोके जाने पर भी मैं धैर्य बनाकर रखती हूं।मुझे एक्टिंग पसंद है और मैं इसकी प्रोसेस को समझती हूं। काश कि यह आसान होता, लेकिन यहां 99 चीजें हैं। मुझे ख़ुशी है कि इन सबके बावजूद मैं सिर्फ अपना काम करने और तब्बू मैम और विद्या वालन मैम की तरह एक्ट्रेस बनने का सपना देख रही हूं। यह मेरी सोच से ज्यादा लंबा हो गया। इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह उन लोगों को जवाब देगा, जो यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि मैं क्या कर रही हूं। लव यू ऑल।"