ब्लैक साड़ी में टीना को देख फिदा हो गए थे अनिल अंबानी, लेकिन शादी की राह में था एक बड़ा रोड़ा

Published : Jun 03, 2020, 08:07 PM ISTUpdated : Jun 05, 2020, 12:36 PM IST

मुंबई। रिलायंस ग्रुप के फाउंडर धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी 61 साल के हो गए हैं। 4 जून, 1959 को मुंबई में जन्मे अनिल अंबानी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। अनिल अंबानी ने गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस टीना मुनीम से लव मैरिज की है। उनके जन्मदिन के मौके पर हम बता रहे हैं कपल की इंटरेस्टिंग Love Story के बारे में।

PREV
19
ब्लैक साड़ी में टीना को देख फिदा हो गए थे अनिल अंबानी, लेकिन शादी की राह में था एक बड़ा रोड़ा

अनिल अंबानी ने टीना मुनीम को पहली बार 1986 में एक शादी के दौरान देखा था। दरअसल अनिल की नजर उस शादी में टीना पर इसलिए पड़ी, क्योंकि पूरी पार्टी में टीना ही एक ऐसी लेडी थीं, जो ब्लैक साड़ी में नजर आ रही थीं। काली साड़ी में टीना को देख अनिल अंबानी उन पर फिदा हो गए थे और काफी देर तक उन्हें देखते ही रहे। 

29

इस मुलाकात का जरिया टीना का भतीजा करन बना था। उस दौर में टीना बॉलीवुड की बड़ी स्टार थीं। टीना ने अनिल से पहली मुलाकात के समय तक रिलायंस के बारे में कुछ भी नहीं सुना था। हालांकि, टीना का कहना है कि पहली मुलाकात में अनिल उन्हें काफी पसंद आए थे।

39

अनिल और टीना की दूसरी मुलाकात अमेरिका में हुई, जो कि नॉर्मल रही, लेकिन टीना लगातार अनिल को अवॉइड कर रही थीं। वे उनसे मिलना नहीं चाहती थीं। जब अनिल की जिद के कारण वे उनसे मिलीं तो उनकी सादगी से बहुत प्रभावित हुईं।

49

टीना मुनीम ने अनिल को अपने बहुत करीब पाया। उधर, अनिल तो उनको पहले से ही उन्हें पसंद करने लगे थे। इसके बाद दोनों कई महीनों तक एक-दूसरे को डेट करते रहे। इस समय तक टीना ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी।

59

इधर, अनिल अंबानी ने जब टीना के बारे में अपने परिवार को बताया तो वे इस रिश्ते के खिलाफ थे। वे नहीं चाहते थे कि कोई एक्ट्रेस उनके घर की बहू बने। फैमिली प्रेशर के चलते अनिल ने टीना से दूर होने का फैसला लिया।

69

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अनिल अंबानी ने यह फैसला टीना को बताया तो, उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया। हालांकि, इससे टीना को गहरा धक्का लगा था। इसी बीच, टीना बॉलीवुड छोड़कर इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने अमेरिका चली गईं। 

79

हालांकि इस लव स्टोरी का क्लाइमैक्स ये नहीं बल्कि कुछ और था। दरअसल, 1989 में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में बड़ा भूकंप आया था। उस वक्त टीना वहीं थीं। अनिल ने किसी तरह नंबर खोजकर टीना को फोन किया। फोन पर अनिल ने केवल टीना से पूछा क्या तुम ठीक हो? टीना का जवाब मिलते ही कोई और बात किए बगैर अनिल ने फोन काट दिया।

89

अनिल के इस बर्ताव से टीना हैरान हो गईं। टीना से भी रहा नहीं गया और दोनों के बीच फिर बातचीत शुरू हो गई। काफी सोच-विचार करने के बाद अनिल ने अपने परिवार से कह दिया कि वे टीना से ही शादी करेंगे और आखिरकार वो अपनी फैमिली को मनाने में कामयाब रहे। 

99

इसके बाद दोनों के परिवार एक-दूसरे से मिले और शादी की तैयारी की गईं। इस तरह फरवरी, 1991 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अनिल और टीना के दो बेटे जय अनमोल और जय अंशुल हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories