मुंबई. अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) हाल ही में शादी के बंधन में बंधी है। उन्होंने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी (Karan Boolani) संग फेरे लिए है। अनिल ने बेटी की शादी को काफी सीक्रेट रखा था। उनके जुहू वाले बंगले में हुई रिया की शादी में महज खास दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। हालांकि, शादी के दूसरे दिन उन्होंने अपने कुछ खास दोस्तों को दावत पर बुलाया था। लेकिन इसमें भी बॉलीवुड से जुड़ी गिनी-चुनी हस्तियां भी पहुंची थी। कपूर फैमिली के हर मेंबर ने रिया की शादी में जमकर एन्जॉय किया। अब रिया मायके से ससुराल पहुंच गई है। रिया की ससुरावालों के साथ एक ही फ्रेम में पहली फोटो सामने आई है। इस फोटो में वे सासऔर ननद के साथ पोज देती नजर आ रही है। नीचे पढ़े आखिर क्यों भागकर शादी करना चाहती थी अनिल कपूर की बेटी और किस तरह भेजा था अपनी शादी का कार्ड...