बेहद बोल्ड और ग्लैमरस है Anil Kapoor की भतीजी, Karan Johar की इस फिल्म से करने जा रही डेब्यू

Published : Mar 03, 2022, 12:40 PM ISTUpdated : Mar 03, 2022, 12:41 PM IST

मुंबई। करण जौहर (Karan Johar) धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले नई फिल्म बेधड़क (Bedhadak) बनाने जा रहे हैं। इस मूवी में करण जौहर ने एक बार फिर एक स्टार किड्स को मौका दिया है। करण जौहर अनिल कपूर (Anil Kapaoor) की भतीजी और संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) को लॉन्च करने जा रहे हैं। बता दें कि शनाया कपूर लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में आने की तैयारी कर रही थीं। इसके लिए वो जिम से लेकर डांस क्लास तक जाती थीं। शनाया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं। 

PREV
17
बेहद बोल्ड और ग्लैमरस है Anil Kapoor की भतीजी, Karan Johar की इस फिल्म से करने जा रही डेब्यू

कुछ दिनों पहले शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की थीं, जिनमें वो बेहद बोल्ड अवतार में नजर आई थीं। इस फोटोशूट में शनाया बड़ी-सी हैट पहने नजर आ रही हैं। 

27

इसके अलावा वो बिकिनी और उसके ऊपर ट्रांसपेरेंट ड्रेस में कातिलाना पोज देती हुई नजर आ चुकी हैं। शनाया कपूर के इस बोल्ड फोटोशूट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए थे।

37

शनाया (Shanaya Kapoor) की फोटो देख किसी ने उन्हें सुपर हॉट बेब बताया तो कोई गॉर्जियस क्वीन कह रहा है। एक शख्स ने कहा- शनाया तुम तो आसानी से काइली जेनर को कॉम्पिटीशन दे सकती हो। वहीं एक और शख्स ने लिखा था- स्पीचलेस! लेकिन हेट जरूरत से ज्यादा ही बड़ी है। 

47

कुछ दिनों पहले ही शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया है। तब से लोग शनाया का हॉट और ग्लैमरस लुक देख रहे हैं। हाल ही में शनाया गोल्डन-ब्लैक बिकिनी के साथ श्रग और नेकपीस में नजर आई थीं। इस तस्वीर ने उनके फिगर के अलावा बिकिनी को भी मशहूर कर दिया था।

57

शनाया (Shanaya Kapoor) फिल्मों में आने के लिए डांस की प्रैक्टिस भी कर रही थीं। वे अक्सर अपने बेली डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर धूम मचाते हुए नजर आती हैं। उनके वीडियो जमकर वायरल भी होते हैं। कुछ दिनों पहले शनाया शकीरा के गाने पर जबरदस्त अंदाज में अपनी बेली डांस टीचर के साथ थिरकती हुई नजर आई थीं।

67

बता दें कि शनाया (Shanaya Kapoor) ने 3 साल पहले ही अपना ग्रैजुएशन पूरा किया है। पूरे परिवार ने मिलकर उनके इस अचीवमेंट को सेलिब्रेट किया था। संजय और महीप दोनों ने ही ग्रैजुएशन सेरेमनी की फोटोज इंस्टाग्राम शेयर की थी। सेरेमनी की फोटो शेयर कर संजय कपूर लिखते था- ग्रेजुएट बेटी के पिता।

77

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की बेहद क्लोज फ्रेंड हैं। तीनों की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं। इन्हें इवेंट और पार्टीज में भी कई बार साथ में देखा जा चुका है। 

ये भी पढ़ें :
रियल लाइफ में इतनी बोल्ड और ग्लैमरस है Ajay Devgn की साली, 43 की उम्र में भी है कुंवारी, PHOTOS

3 बंगले, करोड़ों की प्रॉपर्टी और Shakti Kapoor की बेटी के पास है लग्जरी कारें, यहां से भी करती है कमाई

बचपन में बेहद क्यूट थी Shraddha Kapoor, घर में खूब मचाती थी धूम, एक खास पल के लिए रहती थी क्रेजी

बेहद ग्लैमरस है MMS कांड से फेमस हुई भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu, बोल्ड फोटोज से भरा है इंस्टाग्राम

सिर्फ इतनी ही फिल्मों में काम करने वाले Tiger Shroff के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, रहते है ऐसे घर में

आखिर क्यों Jackie Shroff ने बेटे का नाम रखा Tiger, एक्टर ने खुद बताई थी इसके पीछे की दिलचस्प वजह

Read more Photos on

Recommended Stories